एयर इंडिया पर लिये गए निर्णय से विमानन क्षेत्र को मिलेगी नई ऊर्जा: मोदी

एयर इंडिया पर लिये गए निर्णय से विमानन क्षेत्र को मिलेगी नई ऊर्जा: मोदी

  •  
  • Publish Date - October 20, 2021 / 03:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

कुशीनगर (उप्र), 20 अक्टूबर (भाषा) टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रण की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि इस निर्णय से देश के विमानन क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी।

प्रधानमंत्री का यह बयान एयर इंडिया की बोली में टाटा समूह के विजेता बनकर सामने आने के कुछ सप्ताह बाद आया है। इस बोली से घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के विनिवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि एयर इंडिया पर लिये गए निर्णय से भारत के विमानन क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी।

एयर इंडिया की बोली लगाने की प्रक्रिया में टाटा समूह ने बाजी मारी थी और गत 11 अक्टूबर को समूह को आशय पत्र (एलओआई) जारी किया गया था।

भाषा यश सुरेश

सुरेश