Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट केस में कानपुर से कनेक्शन! HBTU यूनिवर्सिटी के 52 छात्र जांच के घेरे में, सबकी पड़ताल शुरू
Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट केस में कानपुर से कनेक्शन! HBTU यूनिवर्सिटी के 52 छात्र जांच के घेरे में, सबकी पड़ताल शुरू
Delhi Blast
- दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद कानपुर में 52 HBTU और 4 CSJM छात्र जांच के घेरे में
- एजेंसियां छात्रों के सोशल मीडिया, कॉल रिकॉर्ड और मूवमेंट की पड़ताल कर रही हैं
- डॉक्टर शाहीन पर आरोप कि उसने पिटबुल मुजाहिदीन नेटवर्क खड़ा किया
कानपुर: Delhi Blast दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियां कई राज्यों में सक्रिय हो गई हैं। लगातार सुरक्षा एजेंसियों ने छापामार कार्रवाई कर रही है। कानपुर में डॉक्टर शाहीन और डॉक्टर आरिफ की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई तक पहुंचने में जुट गई हैं। इसी शक के आधार पर अब एलआईयू की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एचबीटीयू में पढ़ रहे 52 कश्मीरी छात्रों का पूरा ब्योरा तलब किया है। जबकि CSJM यूनिवर्सिटी के 4 छात्र भी शक के दायरे में आए हैं। इसके अलावा अन्य संस्थानों के कुछ छात्र भी जांच के घेरे में हैं।
Delhi Blast किस छात्र को कौन प्रभावित करता था, कौन किससे मिलता था। कैंपस में किसके साथ समय बिताता था—इन सभी पहलुओं पर बेहद सतर्कता के साथ पड़ताल शुरू हो चुकी है। जांच एजेंसियों को आशंका है कि पिटबुल मुजाहिदीन की कथित सरगना डॉक्टर शाहीन ने एक ऐसा नेटवर्क खड़ा किया था।
क्या है मामला?
दिल्ली में हुई कार ब्लास्ट घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। जांच में कई सुराग कानपुर तक पहुंचे और वहीं से छात्रों के नाम सामने आए। अब एजेंसियां छात्रों के सोशल मीडिया, कॉल रिकॉर्ड और मूवमेंट की जांच कर रही हैं।

Facebook



