Mami Bhanja Affair: मामी और भांजे का अफयेर! दुबई से लौटे पति को लगी भनक, फिर पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर जो किया उसे जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

मामी और भांजे का अफयेर! दुबई से लौटे पति को लगी भनक...Mami Bhanja Affair: Aunt and nephew's affair! Husband who returned from Dubai got

Modified Date: April 21, 2025 / 01:23 pm IST
Published Date: April 21, 2025 1:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर शौहर की हत्या की,
  • लाश को बैग में पैक कर जंगल में फेंका,
  • पत्नी और भांजे ने घर से 50 KM दूर फेंकी लाश,

देवरिया: Mami Bhanja Affair:  उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक पत्नी ने अपने भांजे के साथ मिलकर अपने शौहर की हत्या कर दी। नौशाद जो दुबई में मजदूरी करता था अपनी पत्नी रजिया के अवैध संबंधों से बेखबर था। वह परिवार की भलाई के लिए मेहनत करके घर लौट आया लेकिन घर में उसे एक नया संकट सामने आया।

Read More : Chachi Bhatija Affair: भतीजे को ही दिल दे बैठी चाची, तीन बच्चों को छोड़, नगदी लेकर हुई फरार

Mami Bhanja Affair:  दुबई से लौटने के बाद नौशाद को पता चला कि उसकी पत्नी का अफेयर उसके ही भांजे के साथ चल रहा था। नौशाद ने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की लेकिन रजिया ने इसे नजरअंदाज किया। इस बीच रजिया और उसके प्रेमी ने मिलकर नौशाद की हत्या की योजना बनाई और उसे 55 किलोमीटर दूर जंगल में लाश को बैग में पैक कर फेंक दिया।

 ⁠

Read More : Wife Affair With Doodhwala in Bilaspur: दूधवाले के साथ पत्नी का अफेयर! अवैध संबंध के शक में पति ने दूध बेचने आए युवक पर किया ताबड़तोड़ हमला, वारदात CCTV में कैद

Mami Bhanja Affair:  हत्या के 10 दिन बाद पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए रजिया और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक यह हत्या नौशाद के विरोध और पत्नी के अवैध संबंधों से पैदा हुए गुस्से के कारण हुई।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।