चरणबद्ध तरीके से हो संभल का विकास, प्राचीन तीर्थों व कूपों का करें पुनरुद्धार : योगी
चरणबद्ध तरीके से हो संभल का विकास, प्राचीन तीर्थों व कूपों का करें पुनरुद्धार : योगी
लखनऊ, 16 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को संभल जिले में जारी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की और कहा कि पहले चरण में प्राचीन तीर्थों और कूपों का पुनरुद्धार कराया जाए।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि चरणबद्ध तरीके से संभल का विकास करें।
उन्होंने कहा कि संभल का विकास सरकार की प्राथमिकता है इसलिए पहले चरण में प्राचीन तीर्थों व कूपों का पुनरुद्धार कराया जाए जबकि दूसरे चरण में संग्रहालय और लाइट एंड साउंड आदि विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करें।
मुख्यमंत्री ने संभल में जिला अदालत, कारागार और पीएसी इकाई के लिए जरूरी निर्माण की प्रक्रिया पर जल्द कार्रवाई के लिए भी कहा। उन्होंने राजस्व, गृह, न्याय, धर्मार्थ कार्य, लोक निर्माण, पर्यटन-संस्कृति, नगर विकास समेत कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की।
आदित्यनाथ ने कहा कि संभल में 68 तीर्थ और 19 कूप हैं। प्रदेश सरकार इन तीर्थों के जीर्णोद्धार व पहचान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को इन कार्यों को तेज गति से कराने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंटीग्रेटेड कॉम्पलेक्स भवन में सभी विभागों का कार्यालय हो। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि आवासीय व अनावासीय भवन के लिए 93 फीसदी भूमि खरीद ली गई है। इस पर आदित्यनाथ ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने के साथ कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि 24 कोसीय परिक्रमा के साथ ही महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के समीप भूमि अधिग्रहण, सड़क निर्माण व सार्वजनिक सुविधाएं बढ़ाई जाएं।
भाषा
सलीम रवि कांत

Facebook



