बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के बाद श्रद्धालु की मौत

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के बाद श्रद्धालु की मौत

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के बाद श्रद्धालु की मौत
Modified Date: October 16, 2025 / 12:38 am IST
Published Date: October 16, 2025 12:38 am IST

मथुरा, 15 अक्टूबर (भाषा) वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में बुधवार शाम दर्शन के बाद 52 वर्षीय एक श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मृतक की पहचान मेरठ जनपद के मवाना थाना क्षेत्र के निलोहा गांव निवासी कृपाल सिंह (52) के रूप में हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि कृपाल सिंह मंदिर के गेट नंबर चार से बाहर निकलते समय अचानक गिर पड़े। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों और चिकित्सकीय टीम ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

परिजनों ने पुलिस को बताया कि कृपाल सिंह को पहले से सांस संबंधी समस्या थी।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें किसी अन्य कारण का कोई संकेत नहीं मिला।

उन्होंने स्पष्ट किया कि “यह घटना मंदिर के अंदर भीड़ या भगदड़ के कारण नहीं हुई है।”

पुलिस के अनुसार, शव परिजनों को सौंप दिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं अभिनव ज़फ़र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में