अमान परिवर्तन की वजह से धौलपुर-सिरमथुरा और मोहारी-तांतपुर रेल सेवाएं एक अप्रैल से होंगी बंद |

अमान परिवर्तन की वजह से धौलपुर-सिरमथुरा और मोहारी-तांतपुर रेल सेवाएं एक अप्रैल से होंगी बंद

अमान परिवर्तन की वजह से धौलपुर-सिरमथुरा और मोहारी-तांतपुर रेल सेवाएं एक अप्रैल से होंगी बंद

:   March 30, 2023 / 08:08 PM IST

आगरा(उप्र), 30 मार्च (भाषा) आगरा मंडल के अंतर्गत आने वाले धौलपुर-सिरमथुरा और मोहारी-तांतपुर रेल मार्ग अमान परिवर्तन की वजह से एक अप्रैल से यात्रियों के लिए बंद किया जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आगरा छावनी रेलवे स्टेशन के जन सूचना अधिकारी मोहन मीना ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से आगरा मंडल के धौलपुर-सिरमथुरा एवं मोहारी-तांतपुर नैरो गेज खंड में दिनांक एक अप्रैल 2023 से छोटी लाइन को बड़ी लाइन में परिवर्तित करने का कार्य शुरू किया जाएगा, इसलिए इस मार्ग की सेवाएं एक अप्रैल से बंद की जा रही हैं।

भाषा सं. धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)