फिरोजाबाद में डबल डेकर बस में लगी आग, एक की मौत

फिरोजाबाद में डबल डेकर बस में लगी आग, एक की मौत

  •  
  • Publish Date - February 15, 2025 / 10:45 AM IST,
    Updated On - February 15, 2025 / 10:45 AM IST

फिरोजाबाद (उप्र),15 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर शनिवार तड़के एक डबल-डेकर बस में अचानक आग लग जाने से एक यात्री की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि राजस्थान के नागौर जिले से एक बस श्रद्धालुओं को लेकर कुंभ गई थी। कुंभ स्नान के बाद सभी श्रद्धालु अयोध्या गए थे।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को अयोध्या से यह बस वापस नागौर के लिए रवाना हुई थी और जैसे ही उनकी बस करीब सुबह चार बजे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर पहुंची, तभी अचानक बस में आग लग गई।

उन्होंने बताया कि बस में 52 यात्री सवार थे जिनमें से 51 यात्री सकुशल उतर गये, एक यात्री पवन शर्मा (33) बस में सोते रह गए और बाहर न आ सके। जिससे उनकी जलकर मौत हो गई,वह नागौर से थे।

प्रसाद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सभी यात्रियों को अन्य बस द्वारा गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है।

भाषा सं जफर नेत्रपाल शोभना

शोभना