UP Draft voter list: घर-घर सत्यापन के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, एक माह तक आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे मतदाता, राजनीतिक दलों को सौंपी गई सूची

UP Draft voter list: घर-घर सत्यापन के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, एक माह तक आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे मतदाता, राजनीतिक दलों को सौंपी गई सूची

UP Draft voter list: घर-घर सत्यापन के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, एक माह तक आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे मतदाता, राजनीतिक दलों को सौंपी गई सूची

UP Draft voter list | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 6, 2026 / 11:53 pm IST
Published Date: January 6, 2026 11:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुरादाबाद में 20,71,844 मतदाताओं की ड्राफ्ट सूची प्रकाशित
  • 1,96,201 मतदाता नो-मैपिंग श्रेणी में पाए गए
  • दावे और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 1 माह का समय निर्धारित

अब्दुल्ला खान/मुरादाबाद: UP Draft voter list जनपद मुरादाबाद में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के सफल समापन के बाद आज 6 तारीख को ड्राफ्ट मतदाता सूची का औपचारिक प्रकाशन कर दिया गया। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के दौरान सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से ड्राफ्ट मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है। ताकि वे सूची का अवलोकन कर सकें और आवश्यकतानुसार दावे एवं आपत्तियां दर्ज करा सकें।

UP Draft voter list जिला प्रशासन के मुताबिक SIR अभियान से पहले मुरादाबाद जनपद में कुल लगभग 24 लाख 69 हजार मतदाता पंजीकृत थे। अभियान के दौरान घर-घर सत्यापन अभिलेखों की जांच और फील्ड स्तर पर किए गए सर्वे के बाद करीब 20 लाख 70 हजार से अधिक मतदाताओं के फॉर्म डिजिटाइज किए गए। आज प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची में कुल 20,71,844 मतदाताओं को शामिल किया गया है। प्रशासन ने जानकारी दी कि सत्यापन के दौरान करीब 1,96,201 मतदाता नो-मैपिंग श्रेणी में पाए गए हैं।

निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार, ऐसे सभी मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे, ताकि उनका पुनः सत्यापन कर अंतिम मतदाता सूची में सही स्थिति सुनिश्चित की जा सके। अधिकारियों के अनुसार इस प्रक्रिया का उद्देश्य किसी भी पात्र मतदाता का नाम गलत तरीके से न हटे और अपात्र नामों को सूची से बाहर किया जा सके। ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, इसके लिए लगभग एक माह का समय निर्धारित किया गया है।

 ⁠

इस अवधि के दौरान मतदाता अपने नाम पता उम्र फोटो या अन्य विवरणों में त्रुटि होने पर सुधार के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं, किसी अपात्र नाम के शामिल होने पर आपत्ति भी दर्ज कराई जा सकती है। दावे-आपत्तियों की अवधि समाप्त होने के बाद लगभग 20 दिनों के भीतर प्रकाशित की जाएगी इसके साथ ही प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक पाई गई। वहां नए बूथों का गठन किया गया है। नए बूथों की पूरी सूची सभी राजनीतिक दलों को सौंप दी गई है और संबंधित मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि पूरी मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दावा-आपत्ति अवधि के दौरान तहसील और मुख्यालय स्तर पर राजनीतिक दलों के साथ नियमित बैठकें की जाएंगी और उन्हें समय-समय पर सभी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि किसी भी तरह का भ्रम न रहे।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।