दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या

दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या

दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या
Modified Date: November 19, 2025 / 12:22 pm IST
Published Date: November 19, 2025 12:22 pm IST

चंदौली (उप्र), 19 नवंबर (भाषा) जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक दवा कारोबारी को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात गोली लगने से घायल हुए कारोबारी की बुधवार सुबह वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मुगलसराय थाने के निरीक्षक चन्द्रेश शर्मा ने बताया कि मृतक रोहितास पाल उर्फ रोमी मुगलसराय थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित स्टेशन गेट नंबर-2 के सामने मेडिकल स्टोर संचालित करते थे।

 ⁠

शर्मा ने कहा कि पाल मंगलवार देर रात करीब 11 बजे अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान सुबह उनकी मौत हो गयी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि रोहितास का करोड़ों रुपए मूल्य की जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था और

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर वैभव

वैभव


लेखक के बारे में