इटावा में गृह कलह के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर स्वयं जहर खाकर आत्महत्या की

इटावा में गृह कलह के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर स्वयं जहर खाकर आत्महत्या की

इटावा में गृह कलह के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर स्वयं जहर खाकर आत्महत्या की
Modified Date: May 11, 2024 / 08:54 pm IST
Published Date: May 11, 2024 8:54 pm IST

इटावा (उप्र) 11 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने गृह कलह के चलते पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्यपाल सिंह ने बताया कि जिले के थाना बसरेहर क्षेत्र के ग्राम लोकनाथपुर में शुक्रवार/शनिवार की दरमियानी रात बृजेश कुमार ने पत्नी सीमा देवी (38) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।

सिंह ने बताया कि सुबह घर के लोग जब सोकर जागे तो सीमा का खून से लथपथ शव मिला और बृजेश घर से गायब था। उन्होंने बताया कि उसकी खोजबीन की गई तो गांव के बाहर बाग में बृजेश का शव पड़ा मिला।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शव के पास ही जहर की शीशी पड़ी थी। इसके बाद मृतक बृजेश के पिता रामेश्वर सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना पाकर थाना प्रभारी सनत कुमार फौरेंसिक टीम सहित मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की बेट ने पुलिस को बताया कि माता पिता का आये दिन झगड़ा होता था और शुक्रवार की शाम को देर तक झगड़ा हुआ थाा।

उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन


लेखक के बारे में