Uncontrolled car collided with tree
कौशाम्बी। Dumper hit the car: कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक डंपर की टक्कर लगने से कार सवार एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई तथा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
अपने ही मालिक के शरीर के इस अंग को चबा गई पालतू बिल्ली, तड़प-तड़पकर शख्स ने तोड़ दिया दम
Dumper hit the car: अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख रानी कनौजिया, उसकी साथी सुनीता सिंह तथा चालक सुशील चित्रकूट धाम दर्शन करने जा रहे थे। उनके अनुसार, रास्ते में कड़ा धाम थाना क्षेत्र के गंगा घाट पर बने लेहदरी पुल के पास एक डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
Dumper hit the car: उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में रानी कनौजिया तथा सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई तथा वाहन चालक सुशील गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके अनुसार उसे प्रयागराज के एस.आर.एन. अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये है। सिंह ने बताया कि हादसे के बाद डंपर पलट गया। उसका चालक मौके से भाग गया।