ईद पर ‘अतीक’ का साया, प्रयागराज में अलर्ट मोड में पुलिस, इबादतगाहों पर पुलिस की पैनी नजर

वर्तमान माहौल को देखते हुए प्रयागराज में पुलिस अतिरिक्त सावधानी बरत रही है।

  •  
  • Publish Date - April 21, 2023 / 04:10 PM IST,
    Updated On - April 21, 2023 / 04:10 PM IST

Eid kab manaya jayega : उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में इस बार ईद का माहौल अलग होगा। धर्मनगरी प्रयागराज में इस बाद अमन और भाईचारे का पर्व पुलिस एक साये में मानेगा। माफिया अतीक आमद की हत्या के बाद से समूचे प्रयागराज में धारा 144 लागू हैं लिहाजा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। लोगो के अपील की गई हैं की वह शांतिपूर्ण ढंग से ईद मनाएं। किसी भी तरह की आहंका को देखते हुए प्रयागराज के मस्जिदों औअर इबादतगाहों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। पुलिस प्रयागराज के बड़े धर्मगुरुओं से मिलाकर व्यवस्था बनाने में जुटी हुई हैं। गौरतलब हैं की अलविदा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा चौक स्थित जामा मस्जिद, अटाला मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इंग्लैण्ड टीम के कोच बने रहेंगे मैक्कुलम, सट्टेबाजी विज्ञापन में नजर आने के बाद ईसीबी ने बिठाई थी जांच

घोड़ी पर चढ़कर सबके सामने दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत, मेहमानों ने भी झुका ली अपनी नजरें..

2023 Eid-Ul-Fitr : जुलूस की भी इजाजत नहीं

Eid kab manaya jayega : सोशल मीडिया पर अधिकारियों को शेयर की जाने वाली फर्जी खबरों या सूचनाओं के खिलाफ सतर्क रहने और किसी भी धार्मिक जुलूस की अनुमति नहीं देने के लिए कहा गया है, जिसके लिए पूर्व अनुमति नहीं ली गई हो। ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती 22 अप्रैल को एक ही दिन मनाई जा सकती है। ऐसे में वर्तमान माहौल को देखते हुए प्रयागराज में पुलिस अतिरिक्त सावधानी बरत रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें