एसआईए ने दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में छापेमारी की

एसआईए ने दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में छापेमारी की

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 03:24 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 03:24 PM IST

श्रीनगर, 14 मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिहार के एक व्यक्ति की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने की घटना की जांच के सिलसिले में मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में एसआईए ने कई स्थानों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) के अधिकारियों ने तड़के अनंतनाग, कुलगाम और शोपियां जिले में 11 स्थानों पर छापेमारी की।

उन्होंने कहा, ‘एसआईए द्वारा यह छापेमारी 17 अप्रैल को बिजबेहरा के जबलीपोरा में रेहड़ी-पटरी लगाने वाले राजा साह की हत्या के बारे में बिजबेहरा थाने में दर्ज प्राथमिकी संख्या 87/2024 की जांच के सिलसिले में की गई ताकि इस हत्या के पीछे की बड़ी आपराधिक साजिश का पता लगाया जा सके।’

अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी के दौरान जांच से संबंधित मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेजों सहित विभिन्न चीजें जब्त की गई हैं।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच के दौरान जब्त की गई चीजों की फॉरेंसिक जांच और विश्लेषण किया जाएगा।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल