UP Crime : खेत से दौड़ते-दौड़ते आई मासूम, परिजनों को बताई ये बात तो उड़ गए सबके होश, करनी पड़ी पुलिस को खबर

खेत से दौड़ते-दौड़ते आई मासूम, परिजनों बताई ये बात तो उड़ गए सबके होश, Eight-year-old girl raped in Uttar Pradesh's Hathras, juvenile booked

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 03:34 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 05:26 PM IST

UP News. image source: ibc file

हाथरस: UP Crime : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आठ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में किशोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Read More : Kawardha News: सात परिवार के 50 सदस्यों का सामाजिक बहिष्कार.. बातचीत या लेन-देन करने पर 1 हजार रुपये अर्थदंड, सरपंच ने इस वजह से जारी किया फरमान

UP Crime : पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम मुरसान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है जब पीड़िता अपने खेत के पास ट्यूबवेल पर बैठी हुई थी, तभी पड़ोस के गांव का 14 वर्षीय किशोर वहां पहुंचा। उसने बताया कि वह बच्ची को पास के खेत में ले गया और उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया। बच्ची को ढूंढते हुए परिजन मौके पर पहुंचे तो पीड़िता ने आपबीती बताई।

Read More : Chhattisgarh School Open Date: क्या छत्तीसगढ़ में जुलाई तक बढ़ेंगी छुट्टियां?.. गर्मी-उमस का दिया हवाला, बच्चों को राहत देने की मांग..

परिजनों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की चिकित्सीय जांच कराई। पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर ने बताया कि प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीम गठित की गई हैं।