बलिया में बगैर लाइसेंस के पटाखे बेचने के आरोप में बुजुर्ग गिरफ्तार, दो क्विंटल पटाखे बरामद
बलिया में बगैर लाइसेंस के पटाखे बेचने के आरोप में बुजुर्ग गिरफ्तार, दो क्विंटल पटाखे बरामद
बलिया (उप्र), 12 अक्टूबर (भाषा) बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर बगैर लाइसेंस के पटाखों का भंडारण और बिक्री करने के आरोप में 70 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और दो क्विंटल पटाखे बरामद किये हैं।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने रविवार को बताया कि अवैध पटाखों की बिक्री की रोकथाम के लिए जारी अभियान के सिलसिले में बलिया शहर कोतवाली पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर गांव में शनिवार की शाम को छापेमारी कर मोहम्मद एजाज नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एजाज के पास से 50 पेटी पटाखे भी बरामद किये।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में बलिया शहर कोतवाली में मोहम्मद एजाज के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 288 और विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5/9 में नामजद मामला दर्ज किया गया है।
सिंह ने बताया कि गिरफ्तार मोहम्मद एजाज के पास पटाखा बिक्री के लिए कोई भी लाइसेंस या अनुमति का दस्तावेज नहीं मिला है।
भाषा सं सलीम शोभना सुरभि
सुरभि

Facebook



