उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में ट्रेन में चढ़ते समय बुजुर्ग का पैर फिसला, मौत

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में ट्रेन में चढ़ते समय बुजुर्ग का पैर फिसला, मौत

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में ट्रेन में चढ़ते समय बुजुर्ग का पैर फिसला, मौत
Modified Date: July 29, 2024 / 08:39 pm IST
Published Date: July 29, 2024 8:39 pm IST

सुलतानपुर (उप्र) 29 जुलाई (भाषा) सुलतानपुर जिले के लंभुआ रेलवे स्टेशन पर सोमवार को ट्रेन में चढ़ते समय एक बुजुर्ग का पैर फिसल गया जिससे उनकी मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यह जानकारी दी।

जीआरपी के उप निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के मुरली तरवा निवासी जमुना प्रसाद (70) अपनी पत्नी प्रभावती के साथ दिल्ली में बच्चों से मिलने के खातिर सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि ट्रेन के आने के बाद उन्होंने पहले पत्नी को चढ़ाया, जब वह खुद चढ़ने लगे तो पैर फिसलने से वह नीचे गिर गए और तभी ट्रेन चल पड़ी।

 ⁠

सिंह ने बताया कि ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि प्रसाद को लंभुआ अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

उपनिरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में