उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तेंदुए के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तेंदुए के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत
बिजनौर (उप्र), 17 अगस्त (भाषा) बिजनौर जिले में खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गई बुजुर्ग महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वन रेंजर दुष्यंत सिंह ने बताया कि महिला की पहचान पिलाना गांव की निवासी संतोष देवी (60) के रूप में हुई है।
सिंह ने बताया कि देवी अपने बेट सुबोध त्यागी और आमोद त्यागी के साथ पशुओं का चारा लेने खेत में गई थीं, तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। हमले में देवी को गंभीर चोटें आईं जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और चार घंटे से अधिक समय तक सड़क पर यातायात जाम कर दिया। उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों के समझाने के बाद स्थानीय लोग शांत हुए और विरोध समाप्त कर दिया।
सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे और मृतका के परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
रेंजर के अनुसार तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में चार पिंजरे लगाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं जफर खारी
खारी

Facebook



