चुनाव की अधिसूचना जारी होने से एक माह पहले लिए गए फैसलों की समीक्षा करे चुनाव आयोग : सपा

चुनाव की अधिसूचना जारी होने से एक माह पहले लिए गए फैसलों की समीक्षा करे चुनाव आयोग : सपा

चुनाव की अधिसूचना जारी होने से एक माह पहले लिए गए फैसलों की समीक्षा करे चुनाव आयोग : सपा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: January 9, 2022 7:47 pm IST

बलिया (उत्तर प्रदेश), नौ जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) नेता राम गोविंद चौधरी ने चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना जारी होने से एक माह के अन्दर लिए गए सभी फैसलों की समीक्षा कर उन्हें तत्काल निरस्त करने की मांग की है।

चौधरी ने रविवार को यहां एक बयान जारी कर कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता पर पहले से ही बहस चल रही है। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा आयोग के अधिकारियों को तलब किए जाने से आयोग की मर्यादा पर बुरा असर पड़ा है। ऐसे में सरकारी तंत्र पर सीधे असर डालने वाले फैसलों की समीक्षा बहुत जरूरी है।

चौधरी ने आरोप लगाया कि सूबे में तैनात कुछ अधिकारी और कर्मचारी लम्बे समय से भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। उन्होंने आयोग से मांग की है कि वह चिह्नित अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे।

 ⁠

भाषा सं सलीम शोभना

शोभना


लेखक के बारे में