Lakhimpur Kheri Election Result: लखीमपुर खीरी में मंत्री के बेटे पर किसानों को कुचलने का आरोप, फिर भी BJP ने जीती सभी 8 सीटें |

Lakhimpur Kheri Election Result: लखीमपुर खीरी में मंत्री के बेटे पर किसानों को कुचलने का आरोप, फिर भी BJP ने जीती सभी 8 सीटें

Lakhimpur Kheri Election Result: लखीमपुर खीरी में मंत्री के बेटे ने कुचले थे किसान, फिर भी BJP ने जीती सभी 8 सीटें , Minister's son crushed farmers in Lakhimpur Kheri, yet BJP won all 8 seats

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : March 11, 2022/2:10 pm IST

नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Chunav Parinam) के परिणामों ने सबको चौंका दिया है। यहां पर 8 विधानसभा सीटें (Lakhimpur Kheri All Seats) आती हैं और सभी सीटों पर बीजेपी ने परचम लहरा दिया है। ये अप्रत्याशित जीत है जिसका आंकलन किसी ने भी नहीं किया था। यहां वोटर्स ने तमाम मुद्दों को दरकिनार करते हुए 2017 की तरह ही 2022 में इतिहास दोहरा दिया है।

read more: भारतीय-अमेरिकी सहित दो लोगों पर क्रिप्टोकरेंसी धन शोधन योजना में संलिप्त होने का आरोप

लखीमपुर खीरी जिले में 8 विधानसभा सीटें पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्री नगर, धौरहरा, लखीमपुर, कसता और मोहम्मदी हैं। शुरूआती दौर में सदर, पलिया, श्रीनगर में बीजेपी लड़ाई में थी मगर बाकी जगह किसान आंदोलन और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे वाले कांड से लोग नाराज थे। लोगों का कहना था कि बीजेपी को मिश्रा को मंत्रीमंडल से हटाना चाहिए था। यहां पर सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि निघासन सीट से भी बीजेपी जीती है। निघासन सीट वही है जहां पर सिख आबादी अच्छी खासी है और ये सब लोग बीजेपी से ख़फा दिख रहे थे।

read more:  बीजापुुर मुठभेड़ में मारा गया 3 लाख का इनामी नक्सली पुनेम.. मौके से हथियार और नक्सल सामग्री बरामद
पलिया विधानसभा सीट पर पिछली बार बीजेपी ने अच्छी जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार ऐसी उम्मीद नहीं थी। सपा से यहां पर कड़ी टक्कर मिल रही थी। लोगों ने तो यहां तक कह दिया था कि यहां से बीजेपी की कोई जमीन ही नहीं है। यहां मौजूदा विधायक रोमी साहनी के खिलाफ नाराजगी थी। हालांकि कई ऐसे लोग भी मिले जो सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नाम पर ही वोट करने की बात कह रहे थे। एसपी ने यहां से प्रीतेंद्र सिंह काकू को उतारा है। यहां तिकोनिया कांड का काफी असर है और आशीष मिश्रा की रिहाई पर लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही थी।

read more: Aaj Ka Rashifal 11 March 2022: फिजूलखर्ची की आदत | तो दिखाएं अपने शुक्र की स्थिति | Sitare Hamare
गोला विधानसभा सीट से बीजेपी ने चार बार के एमएलए अरविंद गिरी को उतारा है वहीं एसपी ने विनय तिवारी को टिकट दिया था। यहां की तस्वीर काफी हद तक क्लियर थी। लोगों को लखीमपुर खीरी कांड से कोई फर्क नहीं पड़ा। निघासन विधानसभा सीट पर बीजेपी के लिए राह आसान नहीं थी। किसान आंदोलन के दौरान मारे गए पत्रकार रमन कश्यप का यहीं के रहने वाले हैं। बीजेपी विधायक सौरभ सिंह सोनू और एसपी के सुनील कुमार मैदान में थे। यहां से भी बीजेपी ने बाजी मार ली है।