पुरुष सदस्यों की मौजूदगी में ही घरों में मीटर की जांच करने जाएं बिजलीकर्मी : मंत्री
पुरुष सदस्यों की मौजूदगी में ही घरों में मीटर की जांच करने जाएं बिजलीकर्मी : मंत्री
झांसी (उप्र), एक सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बिजली विभाग को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उसके कर्मचारी घर के पुरुष सदस्यों की मौजूदगी में ही मीटर की जांच करें, नहीं तो महिलाओं की शिकायत पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
झांसी की प्रभारी मंत्री मौर्य की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उन्होंने निर्देश दिये कि विद्युत विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं के साथ शालीनतापूर्ण व्यवहार करें।
मंत्री ने सख्त हिदायत देते हुए कहा, ‘‘बिजली चोरी की शिकायतों में जांच के दौरान विद्युत विभाग का कोई अधिकारी एवं कर्मचारी पुरुषों की उपस्थिति में ही उपभोक्ताओं के घरों में जांच के लिए प्रवेश करें। अन्यथा महिलाओं द्वारा शिकायत किये जाने पर सम्बन्धित विद्युत कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।’’
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पूर्व में लगाये गये विद्युत मीटर की तुलना में वर्तमान समय में लगाये गये स्मार्ट मीटर द्वारा दर्शायी गयी अधिक मीटर रीडिंग की शिकायतों की जांच कराकर उनका निराकरण किया जाए।
प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति एवं शासन की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक से पहले मौर्य ने राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय स्कूल ओलंपिक खेलों की शुरुआत की।
भाषा सं सलीम शोभना
शोभना

Facebook



