बिजनौर में मां से बिछड़ी हाथी के बच्चे को पालन-पोषण के लिए पीटीआर में रखा गया
बिजनौर में मां से बिछड़ी हाथी के बच्चे को पालन-पोषण के लिए पीटीआर में रखा गया
पीलीभीत (उप्र), 21 दिसंबर (भाषा) पीलीभीत बाघ संरक्षित क्षेत्र (पीटीआर) में बिजनौर से लाई गई 19 दिन की करभ (हाथी का बच्चा) को रविवार को पालन-पोषण के लिए रखा गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि करभ बिजनौर के वन क्षेत्र में अपनी मां से बिछड़ गई थी।
अधिकारी के अनुसार करभ का जन्म दो दिसंबर को बिजनौर के वन क्षेत्र में हुआ और जन्म के तुरंत बाद यह अपनी मां से अलग हो गई थी। वन विभाग ने इसे मां से मिलाने के कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली।
करभ की सुरक्षा और बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इसे पीलीभीत बाघ संरक्षित क्षेत्र स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया।
भाषा सं आनन्द
राजकुमार
राजकुमार

Facebook



