Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में बवाल, मंत्री को न तो प्रसाद मिला और न ही दर्शन, जानें महिलाओं ने किस वजह से किया विरोध

Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में बवाल, मंत्री को न तो प्रसाद मिला और न ही दर्शन, जानें महिलाओं ने किस वजह से किया विरोध

Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में बवाल, मंत्री को न तो प्रसाद मिला और न ही दर्शन, जानें महिलाओं ने किस वजह से किया विरोध

Banke Bihari Temple | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 19, 2025 / 05:47 pm IST
Published Date: July 19, 2025 4:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मंत्री एके शर्मा को बांके बिहारी मंदिर में दर्शन से रोका गया
  • महिलाओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया
  • पुलिस और गोस्वामी के बीच बहस

नई दिल्ली: Banke Bihari Temple नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। दरअसल, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शुक्रवार को बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हुए थे। इसी दौरान मंदिर आगमन पर सेवायतों और स्थानीय महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने काली पट्टी बांधकर नारेबाजी की और उनके खिलाफ विरोध जताया।

Read More: Shahrukh Khan Accident News: फिल्म किंग की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान हुए घायल, उपचार के लिए ले जाया गया अमेरिका, करनी पड़ेगी इस अंग की सर्जरी

Banke Bihari Temple इस दौरान, सीओ सदर संदीप सिंह ने महिलाओं के हाथ से स्लोगन छीन लिए। जिसको लेकर एक गोस्वामी और सीओ के बीच बहस हुई। सेवायतों ने पर्दा डाल दिया और दर्शन नहीं करने दिए। इतना ही नहीं मंत्री को न तो प्रसाद मिला, न ही परंपरागत पटका पहनाया गया। मंदिर के गोस्वामी ने भी साफ तौर पर अपना विरोध जताया।

 ⁠

Read More: Bihar News: किराए के घर में इस हाल में मिला परिवार, देखकर पड़ोसियों की फटी रह गई आंखें, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम 

जानें क्या है पूरा मामला?

इस पूरे घटनाक्रम की वजह है बांके बिहारी कॉरिडोर प्रोजेक्ट। दरअसल, कॉरिडोर निर्माण के लिए भू-स्वामियों और सेवायतों की संपत्तियां प्रभावित हो रही हैं। जिसको लेकर स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं। मंदिर परिसर में मौजूद महिलाओं ने ‘कॉरिडोर नहीं चलेगा’ जैसे नारे भी लगाए। मौके पर थोड़ी देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।