School closed: इन जिलों में दो दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, खुलने के समय में भी किया गया बदलाव
Schools closed: बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए डीएम ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों को 20 दिसंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
- इटावा में भीषण सर्दी के चलते दो दिनों तक स्कूल बंद रखने का आदेश
- अंबेडकरनगर में बढ़ती ठंड के चलते स्कूल बंद
- अब दस बजे से दोपहर तीन बजे तक स्कूल खुलेंगे
इटावा: Etawah school closed, उत्तर प्रदेश के इटावा में भीषण सर्दी के चलते दो दिनों तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के निर्देशन पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवकाश घोषित किया है। इस आदेश के मुताबिक 20 तारीख तक स्कूल बंद रहेंगे। अगले दिन रविवार है जिसके बाद सोमवार को बदले हुए समय के साथ स्कूल खुलेंगे।
अब दस बजे से दोपहर तीन बजे तक स्कूल खुलेंगे
मिली जानकारी के अनुसार अब प्रातः दस बजे से दोपहर तीन बजे तक स्कूल खुलेंगे, बच्चों की परेशानियों के चलते यह फैसला लिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी किए गए निर्देश में कक्षा एक से आठ तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। शीत लहर के चलते बच्चे परेशान हो रहे थे।

अंबेडकरनगर में बढ़ती ठंड के चलते स्कूल बंद
UP school closed, इधर यूपी के अंबेडकरनगर में बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए डीएम ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों को 20 दिसंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि लगातार खराब मौसम और कम दृश्यता से छात्रों की सुरक्षा पर असर पड़ सकता है। पहले स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था। लेकिन, स्थिति में सुधार न होने पर एक दिन का पूर्ण अवकाश घोषित किया गया है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Raipur News: सौम्या चौरसिया को फिर भेजा गया जेल, शराब घोटाले में 115 करोड़ रुपये की अवैध कमाई के आरोप
- Sarkari Naukari News: शिक्षा विभाग और पुलिस में 50-50 हजार पदों पर होगी भर्ती! राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला..जानें डिटेल्स

Facebook



