Blast In Bareli

मशीन के प्रदर्शन के दौरान अचानक हुआ बड़ा धमाका, संविदा कर्मी और बीजेपी कार्यकर्ता घायल

मशीन के प्रदर्शन के दौरान अचानक हुआ बड़ा धमाका, संविदा कर्मी और बीजेपी कार्यकर्ता घायल

Edited By :   Modified Date:  March 21, 2023 / 06:17 AM IST, Published Date : March 21, 2023/6:13 am IST

बरेली : Blast In Bareli : बरेली स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत भूमिगत बिजली केबल में त्रुटि खोजने वाली एक मशीन के प्रदर्शन के दौरान सोमवार को जबरदस्त धमाका हुआ जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में बिजली विभाग का संविदा कर्मी बृजेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता प्रदीप रोहिला शामिल है। मशीन के प्रदर्शन के दौरान वन मंत्री अरुण कुमार, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, नगर आयुक्त निधि गुप्ता और जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी सहित कई लोग मौजूद थे जो बाल-बाल बच गए।

Read More : Aaj Ka Rashifal: नवरात्री के पहले दिन बनने वाला है ‘अमृत सिद्धि योग’, ये पांच राशि वाले जातक जल्द हो जाएंगे मालामाल

मंडलायुक्त ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है वहीं, अरुण कुमार ने ऊर्जा मंत्री से इस हादसे की जांच कराने और संबंधित अफसरों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। सोमवार को बरेली स्मार्ट सिटी परियोजना और बिजली विभाग द्वारा एक संयुक्त कार्यक्रम रामपुर बाग स्थित उपकेंद्र परिसर में आयोजित किया था जिसमें ‘‘केबल फॉल्ट लोकेटर’’ मशीन का प्रदर्शन किया जाना था।

Read More : यहां सदन में पास हुआ ‘पेंशन बिल’, बढ़ाई जाएगी रिटायरमेंट की उम्र! सरकार ने जीता अविश्वास प्रस्ताव

Blast In Bareli : जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि मशीन में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से धमाका हुआ जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए। इस हादसे में घायल दोनों लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें