उप्र में किसानों को 30 जून तक मिलेगा घर बैठे फसल बेचने का मौका
उप्र में किसानों को 30 जून तक मिलेगा घर बैठे फसल बेचने का मौका
लखनऊ, दो अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के किसान अब मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत दलहन और तिलहन की सरकारी खरीद की प्रक्रिया में घर बैठे शामिल हो सकते हैं। बुधवार से इसकी शुरुआत हो गयी।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस योजना में किसान बुधवार से 30 जून तक अपनी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सीधे सरकार को बेच सकते हैं।
बयान के अनुसार इस योजना का उद्देश्य किसानों को उचित दाम दिलाकर उनकी आय बढ़ाना है।
बयान में ‘नेशनल एग्रीकल्चर कोआपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड’ (नैफेड) के राज्य प्रमुख रोहित जैमन के हवाले से बताया गया कि आधार से लिंक बैंक खाते में तीन कार्य दिवस के अंदर भुगतान किया जाएगा, साथ ही फसल उत्पादन वाले जिलों में पीसीएफ, पीसीयू, जैफेड एवं यूपीएसएस के माध्यम से क्रय केंद्र बनाए जा रहे हैं।
विस्तृत जानकारी के लिए किसान 18002101222 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार मिलकर इस विशेष योजना को संचालित कर रहे हैं। नैफेड के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल इस पूरी योजना की निगरानी कर रहे हैं।
बयान के अनुसार अरहर-7,550 रुपये प्रति क्विंटल, चना – 5,650 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर-6,700 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों-5,950 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है।
भाषा आनन्द जोहेब
जोहेब

Facebook



