Fatehpur makbara-mandir vivad: “सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाले कदम न उठायें”.. फतेहपुर मकबरा-मंदिर विवाद पर बसपा की मायावती का ट्वीट

एसपी ने कहा, "दोनों पक्षों के लोग तितर-बितर हो गए हैं और स्थिति सामान्य है। यहां 10 थानों की पुलिस टीमें तैनात हैं, पीएसी की एक कंपनी और स्थानीय प्रशासन भी मौजूद है।" जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र सिंह ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।

Fatehpur makbara-mandir vivad: “सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाले कदम न उठायें”.. फतेहपुर मकबरा-मंदिर विवाद पर बसपा की मायावती का ट्वीट

BSP's Mayawati tweets on Fatehpur makbara-mandir dispute | Image- Imageshine.in file

Modified Date: August 12, 2025 / 11:50 am IST
Published Date: August 12, 2025 11:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • फतेहपुर में मंदिर-मकबरा विवाद से फैला सांप्रदायिक तनाव।
  • मायावती ने शांति बनाए रखने की सरकार से अपील की।
  • 160 उपद्रवियों पर FIR, स्थिति अब नियंत्रण में है।

Fatehpur makbara-mandir vivad: नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार से फतेहपुर जिले में एक मकबरे और मंदिर को लेकर विवाद में सावधानी से काम करने की अपील की। उन्होंने सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाली किसी भी कार्रवाई के खिलाफ चेतावनी दी तथा शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

READ MORE: Dhamtari Crime News: ट्रिपल मर्डर करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो नाबालिग भी हैं शामिल, सभी से पूछताछ जारी 

‘सरकार सख्त कदम उठाए’

मायावती ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मजार व मंदिर को लेकर चल रहे विवाद/विवाद में सरकार को किसी भी समुदाय को ऐसा कोई कदम उठाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए जिससे वहां सांप्रदायिक तनाव पैदा हो या आपसी भाईचारा व सौहार्द बिगड़े। सरकार इस मामले को गंभीरता से ले तथा जरूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाए।”

 ⁠

क्या है मामला?

एक दिन पहले, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में उस समय तनाव फैल गया जब बजरंग दल सहित हिंदू संगठनों के सदस्य अबू नगर में एक पुराने मकबरे के पास एकत्र हुए और दावा किया कि यह एक मंदिर है। कुछ सदस्य मजार में भी घुस गए और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी तथा यहां नमाज अदा करने की मांग करने लगे।
फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 160 से अधिक उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

फतेहपुर के एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि 10-12 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि लगभग 150 अन्य अज्ञात हैं।
अनूप कुमार सिंह ने कहा, “एक एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें 10-12 लोगों को नामजद किया गया है और लगभग 150 अज्ञात हैं। घटना के समय की गई फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से उनकी पहचान की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा… यहां पुलिस बल तैनात है और स्थिति शांतिपूर्ण है।”
उन्होंने आगे कहा कि भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया और प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाए गए भगवा झंडे हटा दिए गए।

उन्होंने कहा, “हमने पुलिस बल तैनात किया था और तैयारी की थी। कुछ लोगों ने पत्थर और लाठियाँ उठा ली थीं, लेकिन कोई हथियार नहीं था। सभी लोग उस स्थान को छोड़ चुके हैं। उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने कानून को अपने हाथ में लिया। हमें इस बारे में (प्रदर्शनकारियों द्वारा स्मारक पर हिंदू झंडे लगाए जाने के बारे में) जानकारी मिली है। अब वहाँ कोई झंडा नहीं है।”

READ ALSO: Kerosene Distillation on Ration Card: राशकार्ड धारकों को फिर से मिलेगा केरोसिन, मिलेगा गैस कनेक्शन वालों को भी, खाद्य विभाग ने जारी किया निर्देश

एसपी ने कहा, “दोनों पक्षों के लोग तितर-बितर हो गए हैं और स्थिति सामान्य है। यहां 10 थानों की पुलिस टीमें तैनात हैं, पीएसी की एक कंपनी और स्थानीय प्रशासन भी मौजूद है।” जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र सिंह ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown