Murder : जमीन विवाद ने फिर ले ली 2 लोगों की जान, बाप ने बेटे-बहू को उतारा मौत के घाट
Murder : जमीन विवाद ने फिर ले ली 2 लोगों की जान, Father killed his son and daughter-in-law with a sharp weapon
Bijnor Crime News
बांदा : जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के बरसड़ा मानपुर गांव में एक व्यक्ति ने मंगलवार की रात धारदार हथियार से अपने बेटे और बहू की कथित रूप से हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि नरैनी कोतवाली क्षेत्र के बरसड़ा मानपुर गांव में मंगलवार की रात देशराज ने धारदार हथियार से अपने बेटे मनुवा (35) और बहू चुन्नी (30) की कथित तौर पर हत्या कर दी और फरार हो गया।
Read More : CG Korba News: आईएएस अफसर पर कसा कानूनी शिकंजा, सिविल लाइन थाने में दर्ज हुई FIR, जानें क्या है मामला
उन्होंने बताया कि दोनों शव अलग-अलग जगहों पर चारपाई पर पड़े पाए गए, जिससे प्रतीत होता है कि सोते समय दोनों की हत्या की गई होगी। मृत दंपति के बेटे की तहरीर पर देशराज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जाता है कि देशराज के नाम 13 बीघा कृषि भूमि है जिसे वह बेचना चाहता था, लेकिन मनुवा इसका विरोध करता था। पिता जमीन ना बेच पाए, इसलिए उसने अदालत में मुकदमा भी दायर किया था।

Facebook



