प्रतापगढ़ में पिता का हत्यारा पुत्र गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त लाठी बरामद
प्रतापगढ़ में पिता का हत्यारा पुत्र गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त लाठी बरामद
प्रतापगढ़ (उप्र), दो जनवरी (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के अंतू थानाक्षेत्र में पुलिस एवं ‘स्वाट टीम’ ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को उसके पिता की कथित हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल ने पत्रकारों को बताया कि अंतू थानाक्षेत्र के नरी गांव में राम लखन यादव 28 दिसंबर की शाम खेत में सिंचाई के लिए गया था, जो रात में वापस नहीं आया।
उन्होंने बताया कि परिजनों की तलाश के दौरान दूसरे दिन 29, दिसंबर को उसका शव सरसों के खेत में पाया गया। पुलिस ने उसके पुत्र उदयभान यादव की तहरीर पर घटना के संबंध में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया।
लाल ने बताया कि इस बीच छानबीन में उदयभान पर पुलिस को अंदेशा हुआ और उससे सघन पूछताछ की।
पुलिस पूछताछ में उदयभान ने पिता की हत्या करने का अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसके पिता ने उसकी मां की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली और वह सौतेली मां के कहने के अनुसार ही कोई कार्य करते थे।
उदयभान ने कहा कि उसके बच्चे फीस एवं खाने-पीने तक़ के लिए परेशान रहते थे, इसलिए उसने पिता की हत्या कर दी और मोबाइल खेत में फेंक दिया।
पुलिस ने उदयभान यादव की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूरी कर उसे जेल भेज दिया।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार

Facebook



