ताजमहल परिसर में विस्फोटक सामग्री रखे होने की फर्जी सूचना देने को लेकर मुकदमा दर्ज

ताजमहल परिसर में विस्फोटक सामग्री रखे होने की फर्जी सूचना देने को लेकर मुकदमा दर्ज

ताजमहल परिसर में विस्फोटक सामग्री रखे होने की फर्जी सूचना देने को लेकर मुकदमा दर्ज
Modified Date: May 25, 2025 / 07:19 pm IST
Published Date: May 25, 2025 7:19 pm IST

आगरा (उप्र), 25 मई (भाषा) ताज महल में विस्फोटक सामग्री ‘आरडीएक्स रखे’ होने की फर्जी सूचना देने वाला एक ईमेल पर्यटन विभाग को भेजे जाने के सिलसिले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पर्यटन विभाग को शनिवार को एक ईमेल भेजा गया था जिसमें दावा किया गया था कि ताजमहल में आरडीएक्स और आईईडी रखा है, जिसके बाद परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया था।

सहायक पुलिस आयुक्त (ताज सुरक्षा) अरीब अहमद ने बताया कि पर्यटन विभाग को शनिवार को धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें कहा गया था कि ताजमहल परिसर में ‘आरडीएक्स’ युक्त आईईडी रखा है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘तलाशी अभियान के दौरान इस बात का खास ख्याल रखा गया था कि पर्यटक परेशान न हों।’ उनके मुताबिक, जांच में कुछ भी नहीं मिला था।

अहमद ने बताया कि इस संबंध में यहां साइबर अपराध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा, ‘केरल में भी इस तरह की ईमेल सामग्री प्राप्त हुई थी। हम केरल पुलिस से संपर्क कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया जांच से पता चलता है कि ईमेल वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का उपयोग करके भेजा गया था। ईमेल किसने और कहां से भेजा इसका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।’

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में