Home » Assembly-election-2022 » Today News Live Update 15 November
Today News Live Update 15 November: Fire broke out in New Delhi-Darbhanga Express: इटावा में बुधवार को चलती नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में आग लग गई। ट्रेन का 1 जनरल कोच पूरी तरह जल गया। मिली जानकारी के अनुसार 3 कोच आग की चपेट में आएं है। चलती ट्रेन में धुआं उठता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई। हादसा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास शाम 6 बजे हुआ। बताया जा रहा है उस समय ट्रेन की स्पीड 20 से 30 किमी के बीच थी। बोगी में क्षमता से दोगुना यात्री सवार थे। फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद है आग बुझाने और लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 17 नवंबर को होनी है। जिसके लिए आज शाम को चुनावी शोरगुल थम गया है। अब शाम 6 बजे के बाद कोई उम्मीदवार या राजनीतिक दल प्रचार के लिए जुलूस या सभाएं नहीं होगी। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज दम दिखाया। छिंदवाड़ा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित किया। वहीं, सचिन पायलट सिंधिया के गढ़ में चुनावी सभा की। 17 नवंबर को एमपी में पहले चरण और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव होना है। इसके लिए चुनावी शोरगुल थम गया है। अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर प्रचार कर सकते है।
छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है। दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। ऐसे में आज प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन प्रदेश में दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के बेमेतरा और बलौदा बाजार में चुनावी सभा लेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बलोदाबाजार पहुंच चुके हैं। थोड़े ही देर में वे सभा को संबोधित करेंगे।
Today News Live Update 15 November: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच चुके हैं। वे साजा में सभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद वे जांजगीर-चांपा और कोरबा विधानसभा सीटों पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा आज बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा अंबिकापुर में रैली करेंगे। इसके अलावा अनुराग ठाकुर और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में रोड-शो और रैलियां करेंगे।
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "छत्तीसगढ़ का वातावरण दिखाता है कि भ्रष्ट भूपेश बघेल और झूठे वादे करने वाली कांग्रेस से जनता त्रस्त हो चुकी है। अब छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर सरकार बनाने वाली है। कांग्रेस के 5 साल पहले किए गए वादे बिल्कुल खोखले और झूठे थे, जैसी कांग्रेस है... कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूट का केंद्र बनाया और पार्टी व परिवार तक पैसा पहुंचाया। अब छत्तीसगढ़ लुटेगा नहीं बल्कि विकास के रास्ते पर चलेगा... "
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "छत्तीसगढ़ का वातावरण दिखाता है कि भ्रष्ट भूपेश बघेल और झूठे वादे करने वाली कांग्रेस से जनता त्रस्त हो चुकी है। अब छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर सरकार बनाने वाली है। कांग्रेस के 5… pic.twitter.com/md2Nz8hwF4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
लखनऊ: सहारा ग्रुप के मैनेजिंग वर्कर और चेयरमैन सुब्रत रॉय के निधन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "सुब्रत रॉय सहारा जी ने अपने जीवन काल में बहुत बड़ा कारोबार खड़ा किया। आज वे हमारे बीच में नहीं रहे, हम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। ईश्वर से प्रार्थना… pic.twitter.com/uViA5IxEWk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
SSP रायपुर ने ली पैरा मिलट्री फोर्स के अधिकारियों की बैठक....कल सुबह BTI, सेजबहार, और तिल्दा से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां - SSP...सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनजर ली पैरा मिलट्री फोर्स की बैठक....कल रात पुलिंग बूथ पर सुरक्षा बल के साथ रुकेंगी पोलिंग पार्टियां....अधिकारियों को दिए गए जरूरी निर्देश।
भोपाल: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "वह (पीएम मोदी) हमेशा कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मुझे बहुत गालियां देते हैं, लेकिन वह वे व्यक्ति हैं जो गांधी परिवार, नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक सभी को गालियां देते हैं... वह कहते हैं कि वह गरीबों के लिए गालियां लेते हैं... हमारी वजह से तुम्हें क्यों गालियां मिलेंगी तुम्हारी हरकतें ही ऐसी हैं कि लोग तुम्हारी शक्ल तक नहीं देखना चाहते''
दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली के 50वें वनडे शतक पर उनके कोच राज कुमार शर्मा ने कहा, "यह मेरे और पूरे देश के लिए बहुत गर्व का क्षण है। हर कोई उनके लिए बहुत खुश और उत्साहित है। जैसा कि एक कोच, मुझे वास्तव में उस पर गर्व है कि उसने अद्भुत प्रदर्शन किया है। मैं बस उसे शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि वह अपना फॉर्म इसी तरह जारी रखे।"
#WATCH दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली के 50वें वनडे शतक पर उनके कोच राज कुमार शर्मा ने कहा, "यह मेरे और पूरे देश के लिए बहुत गर्व का क्षण है। हर कोई उनके लिए बहुत खुश और उत्साहित है। जैसा कि एक कोच, मुझे वास्तव में उस पर गर्व है कि उसने अद्भुत… pic.twitter.com/LqlS2yIX6m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
भिलाई, दुर्ग: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "... भूपेश बघेल डरने वाला नहीं है। आपकी(हिमंत बिस्वा सरमा) तरह हम भगोड़े नहीं हैं। हम लोग डटकर सामना करते हैं। अगर हमने कुछ गलत नहीं किया तो डरने का सवाल ही नहीं बनता। भाजपा और केंद्र सरकार जो कुछ भी कर ले।"
#WATCH भिलाई, दुर्ग: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "... भूपेश बघेल डरने वाला नहीं है। आपकी(हिमंत बिस्वा सरमा) तरह हम भगोड़े नहीं हैं। हम लोग डटकर सामना करते हैं। अगर हमने कुछ गलत नहीं किया तो डरने का सवाल ही नहीं बनता।… pic.twitter.com/K9mBCo2TJ0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
रायपुर। चुनाव के मद्दे नजर पैरा मिलट्री फोर्स के अधिकारी पहुंचे रायपुर....SSP प्रशांत अग्रवाल ले रहे पैरा मिलट्री फोर्स के अधिकारियों की बैठक....बैठक में Ap स्पेशल फोर्स, itbp, BSF समेत डिस्ट्रिक पुलिस के अधिकारी भी शामिल...पुलिस कंट्रोल रूम में C 4 बिल्डिंग में चल रही है बैठक।
भोपाल। राहुल पता नहीं कौन सी दुनिया में रहते और क्या खाते है। मोबाइल में लिखा है मेड इन चाइना , कहते थे मेड इन भोपाल लिखवाऊँगा...वो भूल गए ये मनमोहन नहीं मोदी का राज है...राहुल सुन लो - 3000 दूँगा...सूरज भले ही दूसरी दिशा से उग जाए लेकिन लाड़ली बहन का पैसा आएगा...प्रदेश के किसान सुन लो गेहूं ख़रीदेंगे 2700 रुपया क्विंटल...मेहनत कश किसान की आवाज़ हूँ ,मैं शिवराज हूँ।
बूढ़ी माताओं अब 1500 पेंशन तुम्हें भी दी जाएगी...मैं कोई राहुल गांधी प्रियंका गांधी थोड़ी हूँ मैं शिवराज सिंह हूँ...यहाँ बँटाढार और कमलनाथ है - शिवराज...उन्होंने कहा कि भेल बीच दिया...जुठ बोल दिया कुछ तो शर्म करो...
भोपाल। मैंने 2006 में लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई...हर प्रदेश ने किसी ना किसी रूप ने सभा अपनाई...आज मैं दिल से बोल रहा हूँ...9वी में आने पर लाड़ली बेटियों को तब 4000 था अब 8000...11वी आने पर 6 हजार की जगह अब दस हज़ार देंगे...कॉलेज में एंट्री पर अब बीस हज़ार की दो दो किश्तें।
रायपुर। शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस का फ्लैग मार्च.....रायपुर कलेक्टर और SSP के नेतृत्व में निकाला गया फैल मार्च....दल बल के साथ कलेक्टर और SSP ने किया पैदल फ्लैग मार्च.....सभी Csp थानों प्रभारियों को बदमाशों की धरपकड़ के आदेश।
भोपाल। कोलार पहुंचे सीएम शिवराज...हुजूर और दक्षिण पश्चिम विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी भी मौजूद...कार्यक्रम की शुरुआत कन्या और लाडली बहन के पूजन से की...सीएम शिवराज का संबोधन शुरू।कांग्रेस डिवाइडेड है, और बीजेपी यूनाइटेड हैं - शिवराज। मैने दौड़ दौड़ कर सभाएं की, लेकिन केवल 165 ही कर पाया हूं... मुझे दिनभर दौड़ने की ऊर्जा लाडली बहनों के आशीर्वाद से मिलती है... लेकिन कांग्रेस के नेता दिग्गी और कमलनाथ इसे नौटंकी बताते हैं...मैं देश की सभी बहनों और बेटियों का सम्मान करता हूं...ये कमलनाथ आप बहनों को आइटम और दिग्विजय आप बहनों को टंच माल कहते हैं, आपको शर्म नही आती।
भोपाल। चुनाव प्रचार में बीजेपी के दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ सभाएं। सबसे ज्यादा सीएम शिवराज 160 विधानसभा क्षेत्रों में किया प्रचार। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की 80 सभाएं। पीएम मोदी ने की 15 सभाएं अमित शाह ने 21 जेपी नड्डा ने 14 राजनाथ ने 12 सभाओं को किया संबोधित। वीडी शर्मा ने 55 विधानसभा में किया प्रचार।
भोपाल। एक बात BJP वाले याद रखना चाहिए कि आपने देश के लिए गरीबों के लिए संविधान बनाने में भी हाथ नहीं है...पण्डित नेहरू ने बनवाया,आपके लोग तो संविधान के खिलाफ थे...महिलाओं को वोटिंग का हक देने को भी तैयार नहीं थे...आजादी के बजाय सरकारी नौकरी के लिए लड़ते रहे।
भोपाल। चुनावों से पहले मल्लिकार्जुन खरगे की आखिरी सभा भोपाल की दक्षिण पश्चिम सीट पर...खरगे का बयान - MP का चुनाव बहुत अहम चुनाव है...कर्नाटक में भी मोदी जी ने भी खूब ताकत लगाई...यहां तक कि वोटों के लिए गली गली फिरते रहे...50 दौरे किये कर्नाटक में मोदी जी ने...यहां भी घूम रहे हैं,कह रहे हैं मुझे कांग्रेसी कुंटल भर गाली देते हैं...गाली देने वाले तो मोदी जी हैं गांधी परिवार के नेहरू से लेकर राहुल तक सबको गाली दे रहे हैं...मोदी जी आपकी करतूत ऐसी है कि लोग अब आपकी सूरत नहीं देखना चाहते हैं।
इन्दौर : नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वीडियो वायरल होने पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान। कहा कि हम नकारात्मक राजनीति नही करते। ये जो वीडियो वायरल हो रहे है वो कनाडा से वायरल हुई है। कनाडा में सबसे ज्यादा देश विरोधी गतिविधियां हुई है , ये सब कांग्रेस का षडंयत्र है ।
सरगुजा, छत्तीसगढ़: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अंबिकापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस के समय पर पनडुब्बी घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला, 2G घोटाला, CWG घोटाला हुआ था कि नहीं? इन कांग्रेसियों ने न गगन में 2G और हेलीकॉप्टर छोड़ा, न पानी में पनडुब्बी छोड़ी, न पाताल में कोयला छोड़ा और न धरती पर चावल छोड़ा। तीनों लोक में घोटाला किया... "
#WATCH सरगुजा, छत्तीसगढ़: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अंबिकापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस के समय पर पनडुब्बी घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला, 2G घोटाला, CWG घोटाला हुआ था कि नहीं? इन कांग्रेसियों ने न गगन में 2G और हेलीकॉप्टर छोड़ा, न… pic.twitter.com/vJK8RkipkO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस भारत के अस्तित्व पर प्रश्न खड़े करती है। इसलिए मैं कहता हूं कांग्रेस देश की समस्या का नाम है, कांग्रेस देश का बोझ बन चुकी है। इससे जितनी जल्दी मुक्ति पा सकेंगे उतनी जल्दी विकास आगे बढ़ेगा। उत्तर प्रदेश विकास इसलिए कर रहा है क्योंकि उत्तर प्रदेश विधानसभा में 403 विधायक चुने जाते हैं, जिनमें से कांग्रेस के केवल 2 विधायक हैं।"
#WATCH मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस भारत के अस्तित्व पर प्रश्न खड़े करती है। इसलिए मैं कहता हूं कांग्रेस देश की समस्या का नाम है, कांग्रेस देश का बोझ बन चुकी है। इससे जितनी जल्दी मुक्ति पा सकेंगे… pic.twitter.com/3RNwbM30Ll
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
इंदौर, मध्य प्रदेश: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "गरीब कल्याण योजना के माध्यम से आजादी के बाद पहली बार 13.5 करोड़ गरीबों की संख्या देश में कम हुई है। ये बहुत बड़ा आकड़ा है। हमारी आर्थिक विकास दर 4.43 थी आज 16% के आसपास है। हमारी प्रति व्यक्ति आय 2003 में 12 हजार थी आज प्रति व्यक्ति आय 1.4 लाख है।"
भोपाल- प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला। पीसी शर्मा समर्थक अनस पठान पर हमला। हथियारों से लेंस होकर पीसीसी के अंदर घुसे थे बदमाश। बदमाशों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के अंदर घुस कर किया हमला। पुरानी रंजिश के चलते हुए हमला
हैदराबाद: तेलंगाना भाजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "KCR ने निजामाबाद में भाषण देते हुए कहा कि 2024 में मोदी सरकार जाएगी। KCR, 2024 की बात बाद में कीजिए, 2023 में आपकी सरकार जाने वाली है। 2024 में कौन आएगा ये भारत की जनता तय करेगी... आपका परिवार, आपकी पार्टी हारने वाली है... आप 2024 का सपना मत देखिए... "
#WATCH हैदराबाद: तेलंगाना भाजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "KCR ने निजामाबाद में भाषण देते हुए कहा कि 2024 में मोदी सरकार जाएगी। KCR, 2024 की बात बाद में कीजिए, 2023 में आपकी सरकार जाने वाली है। 2024 में कौन आएगा ये भारत की जनता तय करेगी... आपका परिवार,… pic.twitter.com/4mmBceb8jo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
इंदौर, मध्य प्रदेश: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "फिर से यहां प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। यहां के लोगों में उत्साह है। यहां(मध्य प्रदेश) डबल इंजन की सरकार बनेगी।"
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "फिर से यहां प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। यहां के लोगों में उत्साह है। यहां(मध्य प्रदेश) डबल इंजन की सरकार बनेगी।" pic.twitter.com/Ek9BbLn3ez
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
मध्य प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीधी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...विश्वासघात तो बहुत लोगों ने किया है लेकिन इन्होंने(ज्योतिरादित्य सिंधिया) ग्वालियर और चंबा की जनता के साथ विश्वासघात किया है। आपकी पीठ में छुरा घोंपा है। बनी बनाई सरकार को गिरा दिया। वो बनी बनाई सरकार आपकी थी, आपने उस सरकार को वोट दिया था..."
#WATCH मध्य प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीधी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...विश्वासघात तो बहुत लोगों ने किया है लेकिन इन्होंने(ज्योतिरादित्य सिंधिया) ग्वालियर और चंबा की जनता के साथ विश्वासघात किया है। आपकी पीठ में छुरा घोंपा है। बनी बनाई सरकार को… pic.twitter.com/BGSlROIJHF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीडिया के माध्यम से सीएम भूपेश को दिया संदेश
ये छत्तीसगढ़ की जनता है। ईमानदार जनता है। विश्वासघात नही करती। 17 तारीख को ये जनता पूरी ताकत के साथ आपको जवाब देगी
मध्य प्रदेश: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंदौर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद देश में आम चुनाव होने हैं। ये सेमी फाइनल है जिसके बाद फाइनल मैच है... आपने 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, 2019 में भी बनाया और 2024 में भी बनाने जा रहे हैं... उससे पहले विधानसभा चुनाव में आप सभी को हमें(भाजपा) बड़ी विजय दिलवानी है... "
#WATCH मध्य प्रदेश: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंदौर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद देश में आम चुनाव होने हैं। ये सेमी फाइनल है जिसके बाद फाइनल मैच है... आपने 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, 2019 में भी बनाया… pic.twitter.com/KTymSNIVR6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
भिलाई -पाटन से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने कुम्हारी में निकाली रैली। रैली में मिला महिलाओं का जबरदस्त समर्थन
इस बार जनता ने ठाना है बदल देंगे सरकार। दुर्गा मंच से सांसद विजय बघेल ने किया जनता को संबोधित
ग्वालियर- सिंधिया का रोड़ शो कांग्रेस के रोड़ के समाने फंसा,कांग्रेसियों ने जमकर की नारेबाजी,
नहीं निकलने दिया काफिला। उल्टा वापस लौटकर गए सिंधिया, पुलिस ने करवाया बैक। दौलतगंज बैंड मार्केट में कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक का था रोड शो। ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाहा के लिए कर रहे थे रोड़ शो।
पटना: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान पर भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "...उन्होंने(लालू प्रसाद यादव) अपने पूरे समाज को अपने परिवार का बंधक बना रखा है। लालू यादव जेल जाएंगे तो पत्नी मुख्यमंत्री बनेगी फिर बेटा उपमुख्यमंत्री बनेगा। अब उन्हें(तेजस्वी यादव) मुख्यमंत्री बनाने के लिए परेशान हैं। एक पुत्री लोकसभा में हारने के बाद राज्यसभा में जाएगी... तो आपने(लालू यादव) यादव समाज की नहीं बल्कि अपने परिवार की चिंता की... "
#WATCH पटना: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान पर भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "...उन्होंने(लालू प्रसाद यादव) अपने पूरे समाज को अपने परिवार का बंधक बना रखा है। लालू यादव जेल जाएंगे तो पत्नी मुख्यमंत्री बनेगी फिर बेटा उपमुख्यमंत्री बनेगा। अब उन्हें(तेजस्वी यादव)… https://t.co/7Og4zjREuQ pic.twitter.com/lVibbEnk8O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस ने झूठे वादे किए थे और कुछ लोग झूठे वादों के भ्रम में आ गए थे। जैसे कर्ज़ माफी का वादा लेकिन अब कांग्रेस को सब जान गए हैं, वे झूठ की दुकान हैं। अब कोई उनपर भरोसा नहीं करेगा। माहौल पूरी तरह से बदल गया है।"
#WATCH मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस ने झूठे वादे किए थे और कुछ लोग झूठे वादों के भ्रम में आ गए थे। जैसे कर्ज़ माफी का वादा लेकिन अब कांग्रेस को सब जान गए हैं, वे झूठ की दुकान हैं। अब कोई उनपर भरोसा नहीं करेगा। माहौल… pic.twitter.com/cDdtZdC8W1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
धमतरी- असम के CM हेमंत बिस्वा सरमा पहुंचे धमतरी। मगरलोड चुनावी सभा में शामिल होने पहुँचे है हेमंत बिस्वा
सिहावा विस के BJP प्रत्याशी के प्रचार में पहुंचे है।
जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़: जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "भूपेश काका के राज में आए दिन माताओं बहनों के साथ अन्याय और अत्याचार होता है... हमने गारंटी दी है कि कमल की सरकार बनने पर महतारी वंदन योजना के तहत हर माता बहन को 12 हजार रुपया प्रति माह दिया जाएगा। भूपेश काका को मालूम है कि वे आने वाले नहीं हैं, इसलिए उन्होंने कुछ ज्यादा देने की घोषणा कर दी लेकिन जिनकी खुद की कोई गारंटी ना हो उसकी गारंटी को भला कौन मानेगा?"
#WATCH जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़: जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "भूपेश काका के राज में आए दिन माताओं बहनों के साथ अन्याय और अत्याचार होता है... हमने गारंटी दी है कि कमल की सरकार बनने पर महतारी वंदन योजना के तहत हर माता बहन को 12 हजार रुपया प्रति… pic.twitter.com/DxIuhl2pjl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
सौसर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, ''...भाजपा मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत से जीतेगी... मध्य प्रदेश के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी गारंटी पर भरोसा है। यहां की सरकार ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बहुत अच्छा काम किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा जीतेगी।''
#WATCH सौसर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, ''...भाजपा मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत से जीतेगी... मध्य प्रदेश के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी गारंटी पर भरोसा है। यहां की सरकार ने शिवराज सिंह चौहान के… pic.twitter.com/VqxziyLjBP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
बलौदाबाजार
राहुल गांधी की सभा शुरू
मंच में जिले के 3 कांग्रेस प्रत्याशी मौजूद
आरंग। कांग्रेस को आज अचानक राम से प्यार हो गया है
लेकिन एक समय था जब कांग्रेस ने राम के अस्तित्व को ही चैलेंज की था
ये नया नया राम का प्यार है
कांग्रेस ने राम मंदिर के लिए कुछ नही किया
लेकिन भाजपा राम मंदिर बनवाने जा रही है
पीएम आवास योजना का काम भी कांग्रेस सरकार ने रोका
12 लाख आवास का काम राज्य में रुका है
भाजपा की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट।में 18 लाख मकान बनाने की योजना शुरू करेंगे
आरंग। जेपी नड्डा का भाषण शुरू
कांग्रेस पर।साधा निशाना
कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार
कांग्रेस मतलब गड़बड़ी
कांग्रेस मतलब अपराध, जबकि भाजपा का मतलब है विकास
भाजपा का मतलब है शांति व्यवस्था
भाजपा का मतलब सबका साथ सबका विकास
देवास -
BJP कांग्रेस के जन संपर्क के दौरान उपद्रव
कांग्रेस के जनसंपर्क के दौरान
भाजपा कार्यकर्ता ने किया उपद्रव
पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाला
प्रशासन ने मार्ग किया ड्राइवर्ड
रायपुर। कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस में दिखाया वीडियो
भिलाई नगर भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन का वीडियो
वीडियो आज का नहीं है : सुशील आनंद शुक्ला
रमन सिंह के काल वीडियो है: सुशील आनंद शुक्ला
रिकेश सेन कह रहा, अमित शाह को छग से पैसे जाते थे : सुशील आनंद शुक्ला
अरुण जेटली के पास भी पैसे जाते थे : सुशील आनंद शुक्ला
नागपुर दिल्ली तक छोटे बड़े नेताओं के पास पैसे जाते थे : सुशील आनंद शुक्ला
छग को एटीएम बना दिया गया था रमन काल में : सुशील आनंद शुक्ला
क्या ईडी इस मामले की जांच करेगी
रमन सिंह, वीणा सिंह, अमित शाह की जांच होगी क्या
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मुझे नहीं पता कि वे किस संदर्भ में कह रहे हैं। अगर कहीं कुछ गलत होता है, तो जांच एजेंसियां निश्चित रूप से उस पर गौर करेंगी।"
#WATCH केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मुझे नहीं पता कि वे किस संदर्भ में कह रहे हैं। अगर कहीं कुछ गलत होता है, तो जांच एजेंसियां निश्चित रूप से उस पर गौर करेंगी।" pic.twitter.com/jJj18kXWhK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
रायपुर। कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा की पीसी शुरू
महिलाओं को लेकर की गई कांग्रेस की घोषणाओं के मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस खेड़ा ने कहा-
छत्तीसगढ़ गृहलक्ष्मी योजना की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है,
हमारी सरकार आएगी तो साल में 15 हजार रुपए महिलाओं को देंगे
गैस सिलेंडर पर भी 500 रुपए की सब्सिडी देंगे
हमारी सरकार केजी से लेकर पीजी तक कि शिक्षा भी फ्री करने का वादा किया है
6 विधानसभा में दोपहर 3 बजे थम जाएगा प्रचार
बालाघाट जिले की तीनों विधानसभाओं में
बैहर, लांजी, परसवाड़ा
मंडला विधानसभा के 8 मतदान केंद्र
बिछिया विधानसभा के 47 मतदान केंद्र
डिंडोरी विधानसभा के 40 मतदान केंद्र में 3 बजे थम जाएगा प्रचार
बाकी प्रदेश में शाम 6 बजे थमेगा प्रचार
इन विधानसभा में दोपहर 3 तक ही होगा मतदान
प्रदेश में बाकी जगह शाम 6 बजे तक चलेगा मतदान
रायपुर- BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा आरंग पहुंचे
BJP प्रत्याशी गुरु खुशवंत साहेब के समर्थन में करेंगे सभा
अब तक 25 शव बरामद किए जा चुके हैं, बचाव अभियान जारी है: जम्मू-कश्मीर पुलिस
बलरामपुर-
पूर्व CM रमन सिंह पहुंचे बलरामपुर
राजपुर के हाईस्कूल मैदान सभा में हुए शामिल
राजस्थान: राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर में रोड शो किया।
#WATCH राजस्थान: राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर में रोड शो किया। pic.twitter.com/HqdAKL0aAD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
जम्मू-कश्मीर: डोडा के असार क्षेत्र में एक बस दुर्घटना में 5 लोगों की मृत्यु हो गई। घायलों को जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में भर्ती कराया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
बेमेतरा
अमित शाह ने कहा कि हम एक लाख लोगों को नौकरी देंगे
कांग्रेस 70 मंदिर को लटका रही है मोदी जी 24 को प्राण प्रतिष्ठा करने वाले है
राहुल गांधी ने साल 14 से 19 तक बहुत परेशान किया था
सरकार बना दो हम अयोध्या दर्शन करवाएंगे
कांग्रेस ने पिछड़े समाज का अपमान किया है, उन्हे सम्मान दिलाने का काम मोदी जी ने किया है
कांग्रेस ने शराबबंदी नहीं की बल्कि शराब घोटाला किया
भाजपा के घोषणा पत्र की जानकारी दी
जिनकी खुद की कोई गारंटी नहीं वो क्या गारंटी देंगे
ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देंगे
भूपेश बघेल प्री पैड CM हैं , जितना घूस दोगे उतना काम करते हैं
देश में गोबर घोटाला करने वाले पहले CM है बघेल है
पैसा खाने वाले को उल्टा लटका कर वसूली करेंगे
रमन सरकार की उपलब्धि कराई
ये 27 सौ में धान खरीदते है उसमे से ज्यादा पैसा हम देते है, 600 ज्यादा देकर ये केवल वाहवाही लूट में लगे है
भूपेश बघेल ने 5 साल में करप्शन का हब बना दिया है
कहा आपका एक वोट ईश्वर साहू को न्याय दिलाएगा
खूंटी, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अगले 25 वर्षों के अमृतकाल में अगर हमें विकसित भारत की भव्य और दिव्य इमारत का निर्माण करना है तो हमें उसके 4 अमृत स्तंभो को और मजबूत करना होगा...इन चार स्तंभों को हम जितना मजबूत करेंगे, विकसित भारत की इमारत भी उतनी ही ऊंची उठेगी।"
बेमेतरा
केंद्रीय गृह अमित शाह ने कहा की 24 में मोदी को PM बनाना है भाजपा की सरकार बनाना तो जोरदार नारा लगाएं ,
आज आदिवासियों का गौरव दिवस है बिरसा मुंडा का जन्मदिन है
पहले चरण में भूपेश बघेल का सूपड़ा साफ हो गया है ,
सट्टाबाजी करने वाली सरकार जा रही है
मैने तय किया था की अंतिम दिन ईश्वर साहू के प्रचार करने जाऊंगा ,
ईश्वर साहू केवल प्रत्याशी नहीं है न्याय के प्रतीक है ,
ईश्वर ने सरकार के पैसे और नौकरी को ठुकरा दिया ,
ईश्वर को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी हमारी है
भूपेश काका आपका समय खत्म हो गया है
भुनेश्वर के हत्यारों को भाजपा जेल भिजवाएगी ,
इलाके में लव जिहाद फेल रहा सरकार सो रही है ,
भाजपा को सरकार दो लव खत्म कर देंगे ,
रमन सरकार की उपलब्धि गिनाई ,
भूपेश बघेल ने महादेव के नाम को बदनाम और अपमान किया है ,
रायपुर
प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर किए टिप्पणी पर मुख्यमंत्री ने कसा तंज
वह प्रधानमंत्री हैं वह कुछ भी बोल सकते हैं
हम बहुत छोटे-मोटे व्यक्ति हैं
उनके सामने हमारी हैसियत क्या है
लेकिन जिन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं उससे उनका अहंकार झलक रहा है
हमने पहले ही कहा है कि रावण का अहंकार टीका तो इनका अहंकार कहां से रहेगा
यह बता रहा हैं कि अब उनकी लोकप्रियता डलान पर है
इस कारण से लगातार सभी विधानसभा में पिछड़ते जा रहे हैं
इसका जो बौखलाहट है इसकी कारण ही इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं
रायपुर
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के जीत के दावे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा-
वह खुद हार रहे हैं
वह जीत का दावा क्या करेंगे
रायपुर
उन्होंने जनता को गाली दी है
हमारे नेता को उन्होंने गाली दी है
मोदी जी को इतना अहंकार हो गया है कि अपने सामने किसी को कुछ समझते नहीं है
और यह अहंकार रावण का नहीं रहा तो मोदी का अहंकार कहां से टिकेगा
बेमेतरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे साजा
मंच में भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू , कवर्धा के प्रत्याशी विजय शर्मा मौजूद
ईश्वर साहू ने कहा कि आज से 8 महीने पहले मेरे बेटे की हत्या कर दी गई थी
मैं इंसाफ की बहुत गुहार लगाई न्याय नहीं मिला ,मुझे खरीदने की कोशिश की
मेरे बेटे के हत्यारे अभी भी खुले में घूम रहे है
मैंने उनका 10 लाख और नौकरी के आफर को ठुकरा दिया
अब साजा क्षेत्र की जनता ही मुझे इंसाफ देगी
जनता से इंसाफ की अपील करते कहा कि कमल के निशान में बटन दबा कर भाजपा की सरकार बनाएं
भाजपा का झंडा हटाने और भाजपा कार्यकर्ताओं को सभा में आने से रोकने का आरोप लगाया
कहा कि ये भिड़ खुद ही आई है किराए में बाद कांग्रेस लाती है
झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 'विकासशील भारत संकल्प यात्रा' को हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा, "उन्होंने जनता को गाली दी है, हमारे नेता को उन्होंने गाली दी है। मोदी जी को इतना अहंकार हो गया है कि अपने सामने किसी को कुछ समझते नहीं हैं, ये अहंकार रावण का नहीं रहा तो मोदी का अहंकार कहां टिकेगा।"
रायपुर-
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सकलेन कामदार को बड़ी ज़िम्मेदारी
तेलंगाना में बनाये गये स्पेशल ऑब्सर्वर
हैदराबाद के विभिन विस के लिये बनाये गये स्पेशल ऑब्सर्वर
तेलंगाना में 30 को है वोटिंग
छग का चुनाव खत्म होते ही तेलंगाना में संभालेंगे मोर्चा
जबलपुर@मतदान प्रतिशत बढ़ाने नवाचार
मतदान करने वालो को मिलेगी होटल,रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स और दवा दुकानों में छूट
जबलपुर होटल,रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स और ड्रग एसोसिएशन ने वोट डालने वाले मतदाताओं को 10 और 16 प्रतिशत छूट देने का किया ऐलान
लोगों को मतदान करने के बाद दिखानी होगी उंगली में लगी स्याही
मुंबई-
इंडिया न्यूजीलैंड मैच से पहले मुंबई पुलिस को धमकी
अज्ञात शख्स ने एक्स पर किया पोस्ट
सेमीफाइनल मैच से पहले बड़ी घटना को अंजाम देने की धमकी
दमोह - दमोह विस चुनाव मे आरोपों प्रत्यारोपों के बाद अब पोस्टर वार
शहर के बैंक चौराहा पर लगे कई दुकानों मे पोस्टर
पोस्टर मे लिखा, सत्यमेव जयते, जयंत मलैया कि हार,
भाजपा के आम कार्यकर्ता कि जीत
लोगो ने पोस्टर कि वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर वायरल
रायसेन-
उदयपुरा विस में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी
योगेंद्र रघुवंशी ने अपने परिजनों सहितभाजपा की सदस्यता ली
पूर्व मंत्री जसवंत सिंह रघुवंशी के बेटे योगेंद्र रघुवंशी
CM निवास पहुचकर शिवराज सिंह के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ली
योगेंद्र सिंह सिलवानी विस से टिकिट की मांग कर रहे थे
दमोह - आरोपों मे घिरे कांग्रेस प्रत्यासी अजय टंडन
अजय टंडन के खिलाफ अहिरवाल समाज के लोगो सौपा था ज्ञापन
समाज के लोगो ने sp को एफ आई आर के लिए सौपा था ज्ञापन,
अजय टंडन BSP प्रत्याशी प्रताप रोहित ने लगाए गंभीर आरोप
हाथी वाले प्रत्यासी को फूल वाले जयंत मलैया ने खड़ा किया है
1 करोड़ रूपये देकर चुनाव मे कांग्रेस को हराने के लिए
BSP प्रत्याशी प्रताप रोहित ने एनाउंस करके कहा
अजय टंडन बोखला गए है
कमलनाथ का BJP पर बड़ा हमला,नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो पर साधा निशाना...
मैं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से जानना चाहता हूं कि उनके लिए सबसे पहले पार्टी और परिवार का हित है या देशहित।
केंद्रीय मंत्री और विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र के तीन वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं। कथित तौर पर 100 करोड रुपए के लेनदेन से शुरू हुआ मामला अब 10000 करोड रुपए तक के लेनदेन तक पहुंच चुका है।
इसमें मादक पदार्थों के व्यापार और कनाडा से सीधा संबंध दिखाया जा रहा है।
यह मामला अब किसी व्यक्ति या पार्टी का नहीं है, बल्कि सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा और नशे के कारोबार से जुड़ता हुआ दिख रहा है।
इसकी तत्परता से जांच होनी चाहिए ताकि पता चल सके कि सच क्या है और झूठ क्या है? लेकिन दुख की बात यह है कि भाजपा का पूरा राष्ट्रीय नेतृत्व इस समय मध्य प्रदेश में है और मध्य प्रदेश में जारी हुए राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर कोई एक शब्द तक नहीं बोल रहा।
मैं आगाह करता हूं कि जो लोग राष्ट्रहित के सामने निजी हित को आगे रख रहे हैं, उन्हें मध्य प्रदेश माफ नहीं करेगा।
जशपुर-
प्रदीप दीवान और मनोज भगत मंडल अध्यक्ष मनोरा को निष्काषित
भाजपा ने पार्टी से किया गया निष्काषित
भाजपा की अधिकृत जशपुर प्रत्याशी रायमुनि भगत के विरुद्ध करने पर कार्रवाई
निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर हुई कार्रवाई
भाजपा ने निष्काशन आदेश पत्र किया जारी
मुंबई: आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर सत्य नारायण चौधरी, ज्वाइंट सीपी, लॉ एंड ऑर्डर ने बताया, "आज सेमीफाइनल मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। लगभग 7 DCPs, 200 पुलिस अधिकारी और 700 पुलिस कॉन्स्टेबल मैच का बंदोबस्त के लिए तैनात किए गए हैं। CCTV, कंट्रोल रूम का इस्तेमाल भी निगरानी के लिए किया जा रहा है।"
CM भूपेश बघेल ने BJP कार्यकर्ताओं को कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता भी ध्यान दें, सरकार तो कांग्रेस की ही बन रही आपको पता है। फिर से "भरोसे" की सरकार बनने पर वादे पूरे होंगे। आप जीत का अंतर बढ़ाइए। आपका सम्मान आपकी पार्टी विपक्ष में रहकर करेगी। बाकी कका पर भरोसा रखना।
उत्तराखंड: केदारनाथ धाम के कपाट सर्दियों के लिए बंद कर दिए गए हैं। भगवान केदार की डोली (पालकी) को उनके शीतकालीन निवास उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर ले जाया जाएगा।
दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भगवान बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर संसद भवन परिसर में पुष्पांजलि अर्पित की।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "2-3 दिनों तक हवा की गति में ठहराव रहेगा जिसके बाद हवा की गति बढ़ सकती है। जिससे (वायु प्रदूषण) सुधार देखा जा सकता है।" कृत्रिम बारिश पर उन्होंने कहा, "अगले 2-3 दिन की स्थिति का निरीक्षण करने के बाद इस फैसले पर पहुंचा जा सकता है। अगर प्रदूषण का स्तर 'गंभीर'+ श्रेणी की तरफ बढ़ता है तो निश्चित तौर पर सरकार इसपर निर्णय लेगी।"
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "छठ पूजा को लेकर दिल्ली में जगह-जगह तैयारियां की जा रही हैं, इस बार भी 1000 से ज्यादा जगह छठ पूजा का आयोजन होगा।" यमुना के पानी में गंदगी पर उन्होंने कहा, "उसको लेकर भी टीमों ने काम शुरू कर दिया है।"
दिल्ली: ग़ाज़ीपुर में एक कार में एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस और फोरेंसिक जांच जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा किया।
रांची-PM मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, PM मोदी बिरसा मुंडा पार्क पहुंचे|
महाराष्ट्र: ठाणे के भिवंडी क्षेत्र में एक धागे के गोदाम में आग लगने के घटना सामने आई है। बाद में आग पर काबू पा लिया गया।
वाराणसी: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए अहिल्याबाई घाट पर गंगा आरती की गई।
दिल्ली: यमुना नदी की सतह पर जहरीली झाग तैरता दिखाई दिया।
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में भाई दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं ने संगम नदी में पवित्र स्नान किया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। ड्रोन वीडियो आज सुबह 7.10 बजे AIIMS के पास से रिकॉर्ड की गई है।
बारात में भगदड़ मचने से शिक्षक की मौत
9 hours agoगोरखपुर में पुलिसकर्मी ने आत्महत्या की
9 hours agoमहिला की एक साल पहले हो गई थी मृत्यु, उसके…
9 hours agoउप्र में मौलाना ने 11 साल की बच्ची से बलात्कार…
9 hours ago