Firozabad News: कैबिनेट मंत्री की कार का एक्सीडेंट, एक्सप्रेसवे पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, राजधानी जा रही मंत्री बाल-बाल बचीं
Firozabad News: कैबिनेट मंत्री की कार का एक्सीडेंट, एक्सप्रेसवे पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, राजधानी जा रही मंत्री बाल-बाल बचीं
Firozabad News/Image Source: IBC24
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त,
- बेबी रानी मौर्य की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त,
- बाल-बाल बचीं मंत्री बेबी रानी मौर्य,
फिरोजाबाद: Firozabad News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा शुक्रवार की देर शाम कठफोरी के पास एक्सप्रेसवे संख्या 56 पर हुआ।
जानकारी के अनुसार मंत्री लखनऊ की ओर जा रही थीं तभी उनकी गाड़ी सड़क पर लगे डायवर्जन के उचित संकेत न होने के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि मंत्री बाल-बाल बच गईं।
Firozabad News: घटना की जानकारी मिलते ही सिरसागंज क्षेत्राधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए एक्सप्रेसवे पर यातायात को नियंत्रित किया। हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने UPEIDA कर्मचारियों पर नाराजगी जताई और कहा कि सड़क पर स्पष्ट संकेत नहीं होने से यह घटना हुई।

Facebook



