फतेहपर में अवैध असलहा कारखाने का फंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
फतेहपर में अवैध असलहा कारखाने का फंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
फतेहपुर (उप्र), 21 अगस्त (भाषा) फतेहपुर जिले की गाजीपुर थाना पुलिस ने शनिवार को एक अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़ कर असलहा बनाते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
फतेहपर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बड़ागांव के जंगल में काफी समय से अवैध असलहा बनाने का कारखाना चल रहा था। आज मुखबिर की सूचना पर गाजीपुर पुलिस ने असलहा बनाते मोहम्मद मोबीन खान (27), मोहम्मद फारुख (25), रवि प्रताप सिंह (30), श्याम रैदास (41) व संजय रैदास (20) को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से 15 बने और कई अधबने असलहे व असलहा बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण भी बरामद किया है।
भाषा सं जफर धीरज
धीरज

Facebook



