फतेहपुर में ट्रक से टकराई कार, पांच लोगों की मौत

फतेहपुर में ट्रक से टकराई कार, पांच लोगों की मौत

फतेहपुर में ट्रक से टकराई कार, पांच लोगों की मौत
Modified Date: July 31, 2023 / 10:16 pm IST
Published Date: July 31, 2023 10:16 pm IST

फतेहपुर (उप्र), 31 जुलाई (भाषा) फतेहपुर जिले के हुसैनगंज क्षेत्र में सोमवार को लखनऊ-फतेहपुर राजमार्ग पर एक कार ओवरटेक करने के दौरान ट्रक से जा टकरा गई जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि कार सवार अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि दयाशंकर यादव नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के साथ अपने दामाद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव जा रहा था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि रास्ते में लखनऊ-फतेहपुर राजमार्ग पर बेरागढ़ीवा गांव के पास दूसरी कार को ओवरटेक करते समय उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक समेत कार सवार सभी पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

मिश्र ने बताया कि मृतकों की पहचान दयाशंकर यादव (70), उसकी पत्नी विजयरानिया (55), गोरेलाल (60), सुदमिया (50) तथा प्रमोद यादव (40) के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में