जालौन में पुलिस मुठभेड़ में पांच लुटेरे गिरफ्तार, गोली लगने से दो घायल |

जालौन में पुलिस मुठभेड़ में पांच लुटेरे गिरफ्तार, गोली लगने से दो घायल

जालौन में पुलिस मुठभेड़ में पांच लुटेरे गिरफ्तार, गोली लगने से दो घायल

:   Modified Date:  March 20, 2023 / 04:46 PM IST, Published Date : March 20, 2023/4:46 pm IST

जालौन (उप्र) 20 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई कोतवाली थाना क्षेत्र में एसओजी और पुलिस सर्विलांस टीम ने सोमवार को एक मुठभेड़ के बाद पांच अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ईराज राजा ने सोमवार को बताया कि आज भोर में मुखबिर ने सूचना दी कि कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कनमेर ओवरब्रिज के पास कुछ बदमाश डकैती करने की योजना बना रहे हैं।

राजा ने बताया कि इस सूचना का संज्ञान लेकर तत्काल एसओजी और निगरानी टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी, तो पुलिस से घिरे बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिससे औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र के दलेलनगर निवासी तथा अंतर्जनपदीय डकैत सलाम गुर्जर और अनवार गोली लगने से घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके साथ ही दलेलनगर निवासी शहजाद और इकराम तथा कानपुर देहात निवासी शहजाद को भी दबोच लिया।

अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है और उनके कब्जे से पुलिस ने उरई थाने में दर्ज एक मामले में आभूषणों के साथ अवैध शस्त्र बरामद किया है।

भाषा सं आनन्द

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)