UP Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, चार कर्मचारियों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

UP Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, चार कर्मचारियों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

UP Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, चार कर्मचारियों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: September 27, 2025 / 06:44 pm IST
Published Date: September 27, 2025 6:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेज रफ्तार कार ने यूपीडा कर्मचारियों को टक्कर मारी, 4 की मौत
  • चालक फरार, पुलिस ने कार कब्जे में ली, जांच जारी
  • एक्सप्रेसवे पर जाम लगा, क्रेन से कार हटाकर ट्रैफिक बहाल किया गया

उन्नाव: UP Road Accident उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के चार कर्मचारियों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने गश्त कर रहे यूपीडा कर्मियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

UP Road Accident पुलिस के अनुसार घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के वक्त कार लखनऊ की ओर जा रही थी जो बाद में बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर विपरीत दिशा में पहुंच गई थी। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान लवकुश (40) और रामकिशोर (38), मुनेश (45) और सरवन (35) के रूप मे हुई है। राकेश (40) और कृष्णपाल (55) घायल हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा अधिकारी मौके पर पहुंचे। बांगरमऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संतोष सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। कार को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सीओ ने बताया कि हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया, जिसके बाद क्रेन की मदद से कार को हटाया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-

Mumbai Weather Update: मुंबई और उपनगरों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट 

Dr Mohan Yadav News: मुख्यमंत्री ने किया 2100 हेलमेट का निःशुल्क वितरण.. रोड सेफ्टी के लिए दोपहिया वाहन रैली को दिखाई हरी झंडी


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।