उप्र में चार अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार, शराब बरामद

उप्र में चार अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार, शराब बरामद

उप्र में चार अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार, शराब बरामद
Modified Date: March 21, 2023 / 05:43 pm IST
Published Date: March 21, 2023 5:43 pm IST

मऊ, 21 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के पास से मंगलवार को मऊ पुलिस ने 159 पेटी शराब बरामद कर चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब आठ लाख रूपयें बताई जाती हैं । उन्होंने बताया कि यह शराब बिहार ले जायी जा रही थी।

गौरतलब हैं कि बिहार में शराबबंदी है।

 ⁠

पुलिस क्षेत्राधिकारी धनंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि 159 पेटी शराब बरामद की गई है और चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह तस्कर आलू के बोरे से ढककर शराब बिहार में सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे।

मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सुदेश साहनी, रजनीश कुमार, संजय कुमार और आदिल महमूद शामिल हैं।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में