गाजियाबाद में घर में आग लगने से चार लोगों की मौत

गाजियाबाद में घर में आग लगने से चार लोगों की मौत

गाजियाबाद में घर में आग लगने से चार लोगों की मौत
Modified Date: January 19, 2025 / 10:57 am IST
Published Date: January 19, 2025 10:57 am IST

गाजियाबाद (उप्र), 19 जनवरी (भाषा) गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में एक घर में रविवार तड़के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें एक महिला और उसके बच्चों समेत चार लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घर में लगी आग को बुझाया, आग बुझाने के बाद दमकल कर्मियों ने घर के अंदर से शव बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि सभी सदस्य तीसरी मंजिल पर सो रहे थे।

 ⁠

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दमकल की गाड़ियों ने दीवार तोड़कर शव बरामद किए और मृतकों की पहचान एक महिला गुलबहार (32), उसके बेटे जान (9) और शान (8) और जीशान (7) के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि बहुत अधिक धुआं होने कारण चार लोग खुद को नहीं बचा सके, लेकिन दर्जी का काम करने वाला परिवार का मुखिया शाहनवाज किसी तरह बच गया।

सीएफओ ने कहा कि पुलिस ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्द शोभना जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में