दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा से टकराई तेज रफ्तार कार, चार लोगों की मौत, तीन लोग घायल

दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा से टकराई तेज रफ्तार कार, चार लोगों की मौत! Four people died in a road accident

दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा से टकराई तेज रफ्तार कार, चार लोगों की मौत, तीन लोग घायल

road accident in janjgeer champa

Modified Date: May 2, 2023 / 12:22 pm IST
Published Date: May 2, 2023 12:08 pm IST

प्रतापगढ़: Four people died in a road accident प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित कार की टक्‍कर लगने से ई-रिक्शा सवार दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गयी l पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात एक विवाह समारोह में शिरकत करके घर लौट रहे कुछ लोगों के ई-रिक्‍शा को रानीगंज क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर राजापुर मानापट्टी गांव के पास एक बेकाबू कार ने जोरदार टक्‍कर मार दी।

Read More: इन तीन राशियों पर आज रहेगी देव हनुमंत की कृपा, जानिये मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Four people died in a road accident उन्‍होंने बताया कि इस हादसे में घायल सभी लोगों को अस्‍पताल ले जाया गया, जहां चिकित्‍सकों ने आस्था (35), नवीन श्रीवास्तव (30), उसकी पत्नी सौम्या (28) और ई-रिक्‍शा चालक अनवर (35) को मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में घायल तीन लोगों का अस्‍पताल में इलाज किया जा रहा है। दुर्घटना में मृत लोगों के शव पोस्‍टमार्टम के लिये भेजे गये हैं।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।