Road Accident News: फिर खून से लाल हुई सड़क, एसयूवी और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, चार लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

Road Accident News: फिर खून से लाल हुई सड़क, एसयूवी और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, चार लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

Road Accident News: फिर खून से लाल हुई सड़क, एसयूवी और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, चार लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

Road Accident News Today | Photo Credit: Meta AI

Modified Date: February 28, 2025 / 11:52 am IST
Published Date: February 28, 2025 11:50 am IST
HIGHLIGHTS
  • एसयूवी और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत, जिसमें एक महिला और सात साल की बच्ची शामिल।
  • पांच लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में इलाज जारी।
  • दुर्घटना देर रात 11 बजे हुई, पुलिस जांच में जुटी।

चंदौली: Road Accident News चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में एक एसयूवी और ट्रक की टक्कर में एक महिला और सात साल की बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Read More: CG Budget Session 2025 : छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आज चौथा दिन, दिनभर चलेगी सवालों की तीर, इन मुद्दों पर कांग्रेस आक्रामक

Road Accident News पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजीव कुमार सिसौदिया ने घटना की पुष्टि की। सभी मृतक और घायल एसयूवी में सवार थे। कुमार ने बताया ‘मृतकों में सात साल की बच्ची भी थी। अन्य मृतक वयस्क हैं। उनकी सही उम्र और पहचान की पुष्टि की जा रही है।’

 ⁠

Read More: CM Mohan Yadav on Mining Sector: 55 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, आर्थिक विकास का इंजन बनेगा खनन क्षेत्र, सीएम मोहन यादव ने दिया बड़ा अपडेट 

इसके अतिरिक्त, एसयूवी में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और वर्तमान में नजदीकी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सीओ ने कहा कि यह टक्कर बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे हुई जब एसयूवी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। अधिकारी ने कहा, ‘शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।