Road Accident News: फिर खून से लाल हुई सड़क, एसयूवी और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, चार लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
Road Accident News: फिर खून से लाल हुई सड़क, एसयूवी और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, चार लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
Road Accident News Today | Photo Credit: Meta AI
- एसयूवी और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत, जिसमें एक महिला और सात साल की बच्ची शामिल।
- पांच लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में इलाज जारी।
- दुर्घटना देर रात 11 बजे हुई, पुलिस जांच में जुटी।
चंदौली: Road Accident News चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में एक एसयूवी और ट्रक की टक्कर में एक महिला और सात साल की बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
Road Accident News पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजीव कुमार सिसौदिया ने घटना की पुष्टि की। सभी मृतक और घायल एसयूवी में सवार थे। कुमार ने बताया ‘मृतकों में सात साल की बच्ची भी थी। अन्य मृतक वयस्क हैं। उनकी सही उम्र और पहचान की पुष्टि की जा रही है।’
इसके अतिरिक्त, एसयूवी में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और वर्तमान में नजदीकी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सीओ ने कहा कि यह टक्कर बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे हुई जब एसयूवी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। अधिकारी ने कहा, ‘शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।”

Facebook



