देखते ही देखते चली गई एक ही परिवार के चार लोगों की जान, खून से सड़क हुई लाल…
देखते ही देखते चली गई एक ही परिवार के चार लोगों की जान : Four people of the same family lost their lives in no time, the road turned red with blood.
प्रतापगढ़ । प्रतापगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने यहां बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वीगंज कस्बे के शिवदयाल गंज के पास शनिवार सुबह एक कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मनोज सिंह (39) और उसके बेटे शिवम (आठ) को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े : भारी बारिश के कारण दो दिनों में 13 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जून को लेकर जारी किया अलर्ट
उन्होंने बताया कि इस हादसे में मनोज की पत्नी सीमा (34) और बेटी सपना (10) गम्भीर रूप से घायल हो गयीं। उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया, जहां पहुंचते ही उन दोनों ने भी दम तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं।

Facebook



