बहराइच में चार बेशकीमती मूर्तियों के साथ चार चोर गिरफ्तार

बहराइच में चार बेशकीमती मूर्तियों के साथ चार चोर गिरफ्तार

बहराइच में चार बेशकीमती मूर्तियों के साथ चार चोर गिरफ्तार
Modified Date: August 4, 2025 / 07:05 pm IST
Published Date: August 4, 2025 7:05 pm IST

बहराइच (उप्र) चार अगस्त (भाषा) बहराइच जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के एक मंदिर से चोरी कर ली गयी सैकड़ों वर्ष पुरानी चार बेशकीमती मूर्तियों को बरामद करते हुए पुलिस ने चार कथित चोरों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी-ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि 28 जुलाई की रात बौंडी थानाक्षेत्र में केला गांव के एक मंदिर से सैकड़ों वर्ष पुरानी देवी-देवताओं की चार बेशकीमती मूर्तियां चोरी हो गयी थीं।

एएसपी ने बताया कि रविवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामगांव थाना क्षेत्र के गम्भीरवा इलाके से चार संदिग्धों को पकड़कर ये मूर्तियां बरामद की गयीं।

 ⁠

पुलिस का कहना है कि कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि इन बेशकीमती मूर्तियों को अष्टधातु निर्मित मानते हुए वे उन्हें ऊंचे दाम पर बेचने के मकसद से किसी सुनार के पास ले जाने वाले थे।

तिवारी ने बताया कि पकड़े गये मूर्तिचोरों की पहचान रामगांव थाना क्षेत्र निवासी कुलदीप शुक्ला, साहिबे आलम उर्फ बादशाह, बेचन और फरमान के रूप में की गयी है।

तिवारी के मुताबिक गिरोह का मास्टरमाइंड सरगना कुलदीप शुक्ला है। कुलदीप के खिलाफ पहले से अपहरण का एक मुकदमा दर्ज है तथा पूर्व में उस पर गैंगस्टर अधिनियम की कार्यवाही हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि पुलिस चोरों के मददगारों तथा मूर्तियों के खरीददारों की पहचान करने में लगी है।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में