गोरखपुर, (उप्र), 24 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में ग्रामीणों ने चोरी के संदेह में चार युवकों को पीट दिया, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गुलरिहा, शाहपुर, तिवारीपुर, गोरखनाथ और चिलुआताल समेत पांच थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और चारों युवकों को भीड़ से बचाया।
शुरुआती जांच में पता चला कि यह समूह चोरी में शामिल नहीं था।
अधिकारियों के अनुसार, एक स्थानीय युवक ने कुशीनगर जिले से तीन अन्य युवकों को शारीरिक संबंध बनाने के लिए बुलाया था, और वे मंगलवार रात करीब 11 बजे दुर्गा प्रतिमा स्थापना स्थल के पास कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।
गुलरिहा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा, ‘उन्हें हिरासत में लिया गया, पूछताछ की गई और बाद में शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। यह चोरी का मामला नहीं है।’
पुलिस ने दावा किया कि उनके मोबाइल फोन से आपत्तिजनक तस्वीरें बरामद हुई हैं, जो चारों के बीच समलैंगिक संबंधों का संकेत देती हैं, और उनके सर्कल से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान