आगरा, 12 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में एक व्यापारी के हत्याकांड में शामिल चौथे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
हाल ही में आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र के अंतर्गत विजयनगर कॉलोनी में कुछ बदमाशों ने एक व्यापारी के घर पर डकैती डाली थी और उस व्यापारी की हत्या कर दी थी।
पुलिस ने इस मामले में पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था और चौथे आरोपी की तलाश में जुटी थी।
हरीपर्वत थाने के निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि चौथे आरोपी की पहचान मोहम्मद सालिम उर्फ साहिल के रूप में हुई है, जो आगरा के ही सब्जी मंडी छीपीटोला का रहने वाला है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस डकैती की घटना में संलिप्त तीन अन्य आरोपियों राजू कुशवाहा, भोला उर्फ जलालउद्दीन और कासिम को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
भाषा जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)