अमेठी में गल्ला व्यापारी की हत्या

अमेठी में गल्ला व्यापारी की हत्या

अमेठी में गल्ला व्यापारी की हत्या
Modified Date: January 11, 2025 / 01:44 pm IST
Published Date: January 11, 2025 1:44 pm IST

अमेठी (उप्र), 11 जनवरी (भाषा) अमेठी के गौरीगंज थाना क्षेत्र के बरनाटीकर गांव के पास गल्ला व्यापारी की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान हरिओम अग्रहरि (50) के तौर पर की गई है। उनका शव बरनाटीकर गांव के निकट सड़क किनारे गड्ढे से बरामद हुआ है ।

गौरीगंज के प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि हरिओम अग्रहरि की धारदार हथियार से हत्या की गयी है ।

 ⁠

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।

भाषा सं जफर शोभना

शोभना


लेखक के बारे में