लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर 70 लाख का गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर 70 लाख का गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर 70 लाख का गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: June 27, 2025 / 08:15 pm IST
Published Date: June 27, 2025 8:15 pm IST

सुलतानपुर (उप्र), 27 जून (भाषा) लखनऊ पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर कोतवाली देहात के पास से एक कंटेनर में छिपाकर ले जाए जा रहे पांच क्विंटल गांजा (नशीला पदार्थ) को जब्त किया है जिसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है।

विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार पूर्वाह्न 10 बजे एसटीएफ की टीम की तलाशी में कंटेनर में 22 शादी कार्ड के पेपर रोल के बीच 13 पैकेट में गांजा छिपा मिला।

उनके अनुसार पकड़े गए तीन तस्करों में हरियाणा के पलवल के नोमान (34), राजस्थान के भरतपुर के अकरम खान (27) और गोंडा के रवि मिश्रा (25) शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि वे गांजा को उड़ीसा से बहराइच ले जा रहे थे।

 ⁠

अधिकारी के अनुसार तस्करों को प्रति किलो 800 रुपये भाड़ा मिलता था। पांच क्विंटल के लिए उन्हें चार लाख रुपये अग्रिम राशि मिली थी।

कोतवाली देहात के प्रभारी अखंडदेव मिश्र का कहना है कि एसटीएफ की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा।

एसटीएफ गांजा तस्करी के पीछे के बड़े नेटवर्क की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में