गाजियाबाद : कुट्टू के आटे के सेवन से 17 लोग बीमार

गाजियाबाद : कुट्टू के आटे के सेवन से 17 लोग बीमार

गाजियाबाद : कुट्टू के आटे के सेवन से 17 लोग बीमार
Modified Date: March 23, 2023 / 11:23 pm IST
Published Date: March 23, 2023 11:23 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), 23 मार्च (भाषा) जिले के मोदीनगर इलाके में नवरात्रि के पहले दिन कुट्टू के आटे के सेवन से 17 लोग बीमार पड़ गये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि पेट में दर्द और डायरिया की शिकायत के बाद परिवार के सदस्यों ने उन्हें निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

नवरात्रि में उपवास तोड़ने के लिए कुट्टू के आटे से बनी रोटी का सेवन किया जाता है।

 ⁠

मोदीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रितेश त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘हमें सूचना मिली कि मोदीनगर इलाके में बुधवार रात कुट्टू के आटे के सेवन के बाद 17 लोग बीमार पड़ गए। इन सभी की हालत अब सामान्य बताई जा रही है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘स्थानीय खाद्य प्रशासन की मदद से कुट्टू के आटे का नमूना एकत्र किया गया है और जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’

भाषा सं जफर सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में