गाजियाबाद: पारिवारिक झगड़े में बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी, आरोपी गिरफ्तार |

गाजियाबाद: पारिवारिक झगड़े में बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी, आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद: पारिवारिक झगड़े में बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी, आरोपी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: May 20, 2025 / 09:33 PM IST
,
Published Date: May 20, 2025 9:33 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), 20 मई (भाषा) गाजियाबाद जिले के निवाड़ी क्षेत्र में कथित तौर पर पारिवारिक झगड़े में एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पैंगा गांव में निशांत (26) नामक एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई विक्रांत (28) की गोली मारकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि विक्रांत ने कथित तौर पर निशांत से अपशब्द कहे थे।

तिवारी ने बताया कि विक्रांत निवाड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ 13 आपराधिक मामले दर्ज थे। उन्होंने बताया कि वह दो महीने पहले चोरी के एक मामले में गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर बाहर आया था।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोप है कि विक्रांत अपनी मां पूनम और निशांत से शराब के लिए रुपये मांगता था जिससे परिवार के लोग उससे नाराज रहते थे।

उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे विक्रांत घर आया और अपनी मां पूनम से रुपये मांगने लगा और जब रुपये नहीं दिये तो वह खफा हो गया और अपनी मां से गाली-गलौज करने लगा।

तिवारी ने बताया कि इस पर दोनों भाइयों के बीच हाथापाई हो गई और विक्रांत ने निशांत पर ईंट से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि मामला बढ़ने पर निशांत ने विक्रांत की पिस्तौल निकालकर उस पर गोली चला दी जिससे विक्रांत की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं. सलीम खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)