साड़ी के झूले में दम घुटने से बालिका की गयी जान
साड़ी के झूले में दम घुटने से बालिका की गयी जान
आगरा,(उप्र), 14 जून(भाषा) आगरा में घर के आंगन में साड़ी की रस्सी बनाकर उस पर झूल रही बालिका उसमें फंसकर दम घुटने से मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार मंसुखपुरा थानाक्षेत्र के जगतपुरा के हरवीर सिंह अपनी पत्नी के साथ अहमदाबाद में रहते हैं और उनकी 11 साल की बेटी अंजलि अपने ताऊ जोगेंद्र के पास ही रहती थी।
थाना प्रभारी अमरदीप सिंह ने बताया कि सोमवार सायं करीब चार बजे गांव की बच्चियां खेल रहीं थीं और अंजलि भी उन्हीं के साथ खेल रही थी।
उन्होंने बताया कि बालिकाओं ने साड़ी की रस्सी बनाकर उसका झूला डाल लिया था, झूलते-झूलते साड़ी अंजलि के गले मेें अटक गयी जिससे अंजलि का दम घुट गया और उसकी मौत हो गयी।
थाना प्रभारी ने बताया कि बालिका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें बालिका की मौत की वजह दम घुटना बताया गया है। उसकी मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गयी है। माता-पिता बुधवार सायं तक अहमदाबाद से आगरा पहुंच जाएंगे।
भाषा सं राजकुमार

Facebook



