Viral Video : सड़क पर बेकाबू हुई लड़कियां, बुलेट सवार युवक के साथ कर दी ऐसी हरकत, वायरल हो रहा वीडियो
UP Viral Video : उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां दो युवतियों ने एक युवक को जमकर पीटा है।
UP Viral Video
वाराणसी : UP Viral Video : उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां दो युवतियों ने एक युवक को जमकर पीटा है। यह पूरा मामला लालपुर इलाके का है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब बुलेट सवार युवक ने कथित तौर पर कार में बैठी लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया। इससे नाराज युवतियों ने युवक की जमकर पिटाई करते हुए उसे सबक सिखाया।
वायरल हो रहा घटना का वीडियो
UP Viral Video : एक रिपोर्ट के मुताबिक़, यह पूरी घटना 30 और 31 अगस्त की दरमियानी रात में हुई। जब लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की गई, तो उन्होंने रात 1:25 बजे अपनी कार से बाहर निकलकर उस व्यक्ति को गालियां दीं और थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। यह घटना लालपुर इलाके के सिद्धेश्वरी माता मंदिर के पास घटी, जिसे एक राहगीर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में लड़कियां उस व्यक्ति को मारते समय उससे पूछती दिख रही हैं कि उसने उन्हें छूने और गाली देने की हिम्मत कैसे की।
बाइक छोड़कर भागा युवक
UP Viral Video : इस टकराव को सहन न कर पाने पर, वह व्यक्ति अपनी बुलेट मोटरसाइकिल छोड़कर अंधेरी गली में भाग गया। गुस्साई लड़कियों ने वहां रुकने का इरादा नहीं किया; उन्होंने उसकी मोटरसाइकिल को लात मारकर गिरा दिया और उसे नुकसान पहुंचाया। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी है और लोगों का ध्यान इस घटना और लड़कियों की प्रतिक्रिया की ओर खींचा है। स्थानीय अधिकारियों ने अब तक इस झगड़े के बाद किसी कानूनी कार्रवाई पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
महारी छोरी छोरो से कम ना
विडियो देर रात वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज का@myogiadityanath@dgpup @Uppolice @BJPMahilaMorcha @varanasipolice @DcpGomti @VanditaMishr pic.twitter.com/gn1i3XMErN— नितिन कुमार राय O+ (@18NitinKumarRai) August 31, 2024

Facebook



