Maa Pateshwari State University: अब इस यूनिवर्सिटी ने कभी नहीं पढ़ाया जाएगा विदेशी आक्रमणकारियों का इतिहास!.. भारतीय संस्कृति, धर्म को मिलेगा महत्व

उत्तर प्रदेश: मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में नहीं पढ़ाया जाएगा विदेशी आक्रमणकारियों का इतिहास

Maa Pateshwari State University: अब इस यूनिवर्सिटी ने कभी नहीं पढ़ाया जाएगा विदेशी आक्रमणकारियों का इतिहास!.. भारतीय संस्कृति, धर्म को मिलेगा महत्व

Maa Pateshwari State University removed foreign invaders History || Image- IBC24 News file

Modified Date: June 14, 2025 / 10:16 am IST
Published Date: June 13, 2025 5:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विदेशी आक्रमणकारियों का इतिहास अब पाठ्यक्रम से हटाया जाएगा।
  • भारतीय संस्कृति, वैदिक परंपरा और संत परंपरा को प्राथमिकता।
  • विश्वविद्यालय में रोजगारपरक और शोध आधारित शिक्षा को बढ़ावा।

Maa Pateshwari State University removed foreign invaders History: गोंडा: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि विश्वविद्यालय में विदेशी आक्रमणकारियों का इतिहास नहीं पढ़ाया जाएगा।

Read More: Falling Wall 4 Killed News: ज़िंदा दफ़न हुई जिंदगियां.. कच्ची दीवार के गिरने से दबकर तीन मासूमों समेत 4 की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे कुलपति श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज (एलबीएस डिग्री कॉलेज) में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन्होंने भारतीय संस्कृति को नष्ट किया, उन्हें विश्वविद्यालय की पाठ्यपुस्तकों (पाठ्यक्रमों) में महिमामंडित नहीं किया जाएगा। सिंह ने कहा कि पाठ्यक्रमों में भारतीय संस्कृति, धर्म और परंपराओं को महत्व मिलेगा।

श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज (एलबीएस डिग्री कॉलेज) में आयोजित महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों की एक बैठक में शामिल होने के लिए गोंडा पुहंचे प्रो. सिंह ने कहा कि अब विश्वविद्यालय में विदेशी आक्रमणकारियों के वह पाठ नहीं होंगे, जो भारतीय संस्कृति का दमन करते हैं बल्कि इनके स्थान पर विद्यार्थियों को भारतीय गौरवशाली इतिहास, वैदिक परंपरा, संत परंपरा और स्वतंत्रता संग्राम के अनछुए पहलुओं पर केंद्रित अध्ययन कराए जाएंगे।

Maa Pateshwari State University removed foreign invaders History: उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा व्यवस्था को राष्ट्र की आत्मा के अनुरूप ढालना आवश्यक है, न कि उन लोगों के अनुसार जो केवल विनाश और उपनिवेशवाद लेकर आए। प्रो. सिंह ने कहा, “अब समय आ गया है कि पाठ्यक्रम में वही बातें रहें, जो देश की आत्मा से जुड़ी हैं। विदेशी आक्रमणकारियों के महिमामंडन की बजाय भारतीय संस्कार, आचार, ग्रंथ, समाज और शौर्य को महत्व दिया जाएगा।” कुलपति ने बताया कि श्रावस्ती को बौद्ध व जैन शिक्षा का प्राचीन केंद्र माना जाता है।

उन्होंने कहा कि वहां तिब्बती समुदाय और बौद्ध तीर्थयात्रियों की निरंतर उपस्थिति को देखते हुए विदेशी भाषाओं का विभाग खोला जाएगा, जिससे श्रावस्ती को अंतरराष्ट्रीय भाषा केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद पर्याटन एवं ‘हॉस्पिटैलिटी’ पाठ्यक्रम की मांग तेजी से बढ़ी है और विश्वविद्यालय ने इस मांग को समझते हुए रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए इनकी शुरुआत की है।

Read Also: Pakistani Citizen in India: बीते 60 साल से इस जिले में रह रही थी पकिस्तान की महिला, पुलिस ने दर्ज किया मामला, बनवा लिए थे सभी दस्तावेज

Maa Pateshwari State University removed foreign invaders History: कुलपति ने बताया कि गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती के सभी संबद्ध महाविद्यालयों में आगामी 23 जून को शोध प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी, जिससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और शोध की दिशा में बेहतर अवसर मिलेंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown